Bihar Board Result 2025 Date: बिहार बोर्ड रिजल्ट डेट को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन आने की पूरी संभावना

 Bihar Board Result date: बिहार बोर्ड ने रिजल्ट डेट को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, 10वीं का रिजल्ट 27 मार्च को 12वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल को घोषित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

 Bihar Board Result Date: बिहार बोर्ड ने रिजल्ट डेट की घोषणा होने का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं. इंडिय एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 27 मार्च को BSEB बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम और 5 अप्रैल को कक्षा 10 के परिणाम घोषित हो सकता है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से अपने बिहार बोर्ड कक्षा 12, 10 के परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही ndtv.in पर भी आप परिणाम देख सकते हैं. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें, रिजल्ट जारी होते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा. 

ऐसे करे सकेंगे बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक

उम्मीदवारों को अपने परिणाम डाउनलोड करने के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 10 या कक्षा 12 के एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और रोल कोड की दर्ज करने की जरूरत होगी. 

बीएसईबी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गईं.पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक. बीएसईबी कक्षा 10 बोर्ड 2025 की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गईं.

Advertisement

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए कम से कम 30 प्रतिशत नंबर और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर लाने होंगे.  बीएसईबी कक्षा 10, 12 बोर्ड 2025 स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, परीक्षा और बोर्ड का नाम, लिए गए विषय, प्राप्त अंक, कुल अंक और योग्यता अंक जैसे डिटेल्स शामिल होंगे. 

Advertisement

 Bihar Board Result: इन स्टेप्स की मदद से कर सकेंगे चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.

  • 'बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2025' लिंक पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड में दिए गए अनुसार अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
  • सभी विवरणों को सत्यापित करें। 'देखें' बटन पर क्लिक करें.
  • बिहार बोर्ड 2025 कक्षा 10, 12 के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएंगे.
  • ऑनलाइन अनंतिम बिहार बोर्ड 12 मार्कशीट 2025 डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
     

ये भी पढ़ें-HP Board 10th Result: जारी होने वाला है हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, चेक लेटेस्ट अपडेट

Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir News: सुरक्षा बलों को कश्मीर के 9 Terrorists की तलाश...List जारी | Hamaara Bharat