Bihar Board: जारी हुआ 12वीं का स्क्रूटनी रिजल्ट, यहां करें चेक

बिहार बोर्ड ने फरवरी में हुई 12वीं की परीक्षा का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

Bihar Board: बिहार बोर्ड ने फरवरी में हुई 12वीं की परीक्षा का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर उपलब्ध है.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 1 अप्रैल को कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए पंजीकरण शुरू किया था, जो छात्र अपने BSEB 12वीं के परिणाम से संतुष्ट नहीं थे, वे आधिकारिक साइट पर अपने स्क्रूटनी आवेदन जमा करने में सक्षम थे.

Bihar Board 12th Scrutiny Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com. पर जाएं.

स्टेप 2- "Scrutiny result link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- स्क्रूटनी परिणाम के लिए, छात्रों को आवेदन संख्या और पंजीकरण आईडी प्रदान करनी होगी.

स्टेप 4-  अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5- मांगी गई जानकारी भरें.

BSEB 12वीं का परिणाम 26 मार्च को घोषित किया गया था और कला, विज्ञान और वाणिज्य धाराओं के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था. 13.4 लाख छात्रों में से 2,94,317 फेल हुए हैं. 2020 की तुलना में इस साल पास प्रतिशत सभी स्ट्रीम में गिरा है.

साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने टॉप किया है और कॉमर्स स्ट्रीम में सुनंदा कुमारी ने टॉप किया है. आर्ट्स स्ट्रीम में कैलाश कुमार और मधु भारती ने टॉप किया है.

बीएसईबी मैट्रिक का परिणाम 5 अप्रैल को घोषित किया गया था. इस साल पास प्रतिशत 78.17 प्रतिशत था जो कि 2020--80.59 प्रतिशत की तुलना में लगभग 2.3 प्रतिशत की मामूली कमी है.

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,54,171 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 8,29,278 लड़कियां और 8,24,893 लड़के थे. कुल 12,93,054 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की है, जिनमें 6,76,518 लड़के और 6,16,536 लड़कियां थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
दुनिया में Indian Products की बढ़ती मांग, French Fries से iPhone तक, जानें भारत कैसे बन रहा Leader
Topics mentioned in this article