बिहार बोर्ड ने बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक अप्लाई करें 

BSEB Super 50: बिहार बोर्ड ने बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. मेडिकल और इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com से मुफ्त कोचिंग सेवा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार बोर्ड ने बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
नई दिल्ली:

BSEB Super 50 Free Coaching: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और जेईई यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशनस (IIT JEE) की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के लिए अब 26 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. जेईई और नीट की तैयारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com के माध्यम से इस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग के जरिए छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए निःशुल्क ट्यूशन प्रदान करता है.

केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किए गए विश्व भारती के पूर्व छात्र प्रोबीर कुमार घोष

बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग में छात्रों को देश के टॉप कोचिंग स्कूलों में काम कर चुके शीर्ष प्रशिक्षकों से निःशुल्क निर्देश और अध्ययन सामग्री दी जाती है. कोचिंग सेंटर के सभी क्लास एयर कंडीशनर और डिजिटल व्हाइटबोर्ड सहित मानक सुविधाओं से सुसज्जित हैं.

बिहार बोर्ड द्वारा बिहार के नौ अनंतिम जिलों- पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर में निःशुल्क आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

Advertisement

GATE 2025 Result: गेट रिजल्ट की घोषणा आज, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें 

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 2025-2027 और 2025-2026 शैक्षणिक वर्षों के लिए बीएसईबी सुपर 50 निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. बीएसईबी की घोषणा के अनुसार, नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए कोचिंग सेंटर महीने में दो बार ओएमआर या कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी आयोजित करेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: पति की कातिल Muskan और प्रेमी पर टूट पड़े वकील, देखें फिर क्या हुआ? | Top News
Topics mentioned in this article