बिहार बोर्ड12वीं परीक्षा की आंसरी-की जारी, 5 मार्च तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन, इस लिंक से करें डाउनलोड

बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आंसर-की डाउनलोड कर अपने नंबरों का मिलान कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा आंसर-की
नई दिल्ली:

Bihar board 12th Answer Key: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दी गई है. 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट objection.biharboardonline.com पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स जो इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 5 मार्च, 2025 तक का समयय दिया गया है. 

50 प्रतिशत सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे गए थे

आधिकारिक सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 में सभी थ्योरी विषयों में कुल अंकों का 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे गए थे. छात्रों को इन सवालों के जवाब OMR-आधारित उत्तर पुस्तिकाओं पर देने थे. BSEB ने विषय विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा तैयार कक्षा 12 आंसर-की 2025 जारी की है. जो छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12 उत्तर कुंजी 2025 से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com के माध्यम से चैलेंज कर सकते हैं. बीएसईबी  12वीं आंसर-की 2025 ऑब्जेक्शन विंडो 5 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी.

इस दिन जारी होगा रिजल्ट 

बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की थी. सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि शाम की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि बिहार मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे, जबकि बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 2025 मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की तारीख जारी, 17 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

BSEB 12वीं परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड करें आंंसर-की

सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट objection.biharboardonline.com पर जाना होगा.

इसके बाद होमपेज पर मौजूद आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

मांगी गई जानकारी दर्ज करें, आंसर-की आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टूडेंट्स डाउनलोड कर अपने नंबरों से मिलान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-CBSE ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती 2025, सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों पर 20 अप्रैल को परीक्षा

Featured Video Of The Day
Eid al-Adha: 'बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी ना दें, मुस्लिम देश के राजा की अपील | Bakra Eid 2025