BSEB Bihar Board10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 80.59 फीसदी स्‍टूडेंट पास , हिमांशु राज ने किया टॉप

LIVE BSEB, Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
BSEB Class 10th Result 2020: बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.
नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Result 2020 Live updates: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्‍ट (Bihar Board Matric Result) घोषित कर दिया है. इसी के साथ 10वीं बोर्ड के 14 लाख 95 हजार रसे ज्‍यादा छात्रों का इंतजार खत्‍म हो गया है. स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइइट  biharboardonline.bihar.gov.in  और http://onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्‍यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में10वीं का रिजल्‍ट (BSEB 10th Result) राज्‍य के शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित रहे. आपको बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के बावजूद  बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्‍ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया है. इससे पहले बिहार बोर्ड (BSEB Bihar Board) ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था. बोर्ड ने परीक्षा के मात्र 41 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया था.

Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates

2:30 PM: चौथे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं- सन्नू कुमार, मुन्ना कुमार और नवनीत कुमार हैं. इन तीनों के 477-477 अंक है. पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता, जिनके 476 अंक हैं.

2:20 PM: 480 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार रहे हैं. तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं- भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी. इन तीनों के ही 478-478 अंक हैं.

Advertisement

1:53 PM: बिहार बोर्ड के मुताबिक, इस साल मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलत 14 लाख 94 हजार 71 छात्रों में मात्र 4 व‍िद्यार्थियों का रिजल्‍टट पेंडिंग है. बोर्ड का कहना है कि इस प्रकार तकनीक के दृष्टिकोण से वार्षिक माध्‍यमिक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल अब तक का टेक्निकली बेस्‍ट रिजल्‍ट है.

Advertisement

1:49 PM: बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर भी रिजल्‍ट के जारी होने की सूचना दी है:

1:20 PM: इस साल मैट्रिक के परीक्षाफल में पेंडिंग मामलों की संख्‍या मात्र 4 है, जो समिति के इतिहास में अभी तक का न्‍यूनतम है.

Advertisement

1:08 PM: इस बार कुल 80.59 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं.

1:02 PM: इस बार कुल 4 लाख 3 हजार 392 बच्‍चों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है. वहीं 5 लाख 24 हजार 217 स्‍टूडेंट द्वितीय श्रेणी में पास हुअए हैं, जबकि 2 लाख 75 हजार 402 तीसरी श्रेणी में पास हुए. 

Advertisement

1:00 PM: इस बार कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्‍चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 7 लाख 29 हजार 213 छात्र और 7 लाख 64 हजार 858 छात्राएं थीं.

12:58 PM: हिमांशु राज ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा टॉप की है. उनके 500 में से 481 नंबर आए हैं. 

12:54 PM: बिहार बोर्ड ने अभी 10वीं के रिजल्‍ट का डेटा भी जारी नहीं किया है.

12: 45 PM: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के टॉपर्स की सूची अभी जारी नहीं की है.

12: 30 PM: बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक का रिजल्‍ट biharboardonline.bihar.gov.in और http://onlinebseb.in पर जारी कर दिया है.

12:00 PM: करीब 15 लाख से भी ज्‍यादा स्‍टूडेट मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ने फरवरी में ही 10वीं की परीक्षाओं को संपन्‍न करा लिया था. हालांकि, कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते बोर्ड मूल्‍यांकन की प्रक्रिया समय पर पूरा नहीं कर पाया था. लॉकडाउन में मिली ढील के बाद मूल्‍यांकन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया था.

11:30 AM: बिहार बोर्ड ने सोमवार को ट्वीट कर रिजल्‍ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, "माध्‍यमिक परीक्षा 2020 का रिजल्‍ट 26 मई को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री श्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी." 

11:00 AM: डायरेक्‍ट लिंक से रिजल्‍ट चेक करना बहुत आसान है. 
- सबसे पहले http://onlinebseb.in पर जाएं. 
- अपना रोल कोड डालें. 
- फिर रोल नंबर डालें. 
- अब कैपचा डालकर व्‍यू में क्लिक करें. 
- अगर आपने कोई जानकारी गलत भर दी है तो रिसेट भी कर सकते हैं.

10:00 AM: इस बार कोरोनावायरस की वजह से बोर्ड टॉपर्स के घर जाकर उनका इंटरव्‍यू नहीं ले पाया. हालांकि वीडियो कॉलिंग के जरिए टॉपर्स का इंटरव्‍यू लेकर उनका वैरिफिकेशन किया गया. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड पहला ऐसा बोर्ड है जहां टॉपर्स का इंटरव्‍यू लिया जाता है और वैरिफ‍िकेशन भी किया जाता है.

9:30 AM: बीएसईबी (BSEB) मैट्र‍िक परीक्षार्थ‍ियों की कॉपियों मूल्‍यांकन का कार्य दो हफ्ते पहले ही समाप्‍त कर चुका था. कॉपियां चेक होने के बाद राज्‍य के सभी 38 जिलों से टॉपर्स की कॉपियां मंगाई जाती हैं. फिर उन कॉपियों को दोबारा चेक किया जाता है. इसके बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन करने के लिए उनका इंटरव्‍यू लिया जाता है.

9:15 AM: लॉकडाउन में जैसे ही थोड़ी ढील मिली बिहार बोर्ड ने बाकि बची कॉपियों को फिर से चेक करे की प्रक्रिया शुरू कर दी.

9:00 AM: कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते 10वीं का रिजल्‍ट घोषित करने में देरी हो गई क्‍योंकि तब तक सिर्फ 50 फीसदी ही कॉपियां चेक हो पाईं थीं.

8:45 AM: बिहार बोर्ड ने इस साल भी बहुत ही कम समय में 12वीं नतीजे घोषित किए थे. 24 मार्च को जारी किए गए नजीते परीक्षा समेत महज 41 दिन के भीतर जारी कर दिए थे.

7:45 AM:  इन 3 स्टेप्स से चेक करें रिजल्‍ट
स्टेप 1: बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर सबमिट कर रिजल्ट चेक करें.

7:40 AM: बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी होगा. ये रहा डायरेक्‍ट लिंक

Bihar Board 10th Result Direct Link 

7:35 AM: रिजल्‍ट शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा जारी करेंगे

7:30 AM: बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
China On India_Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच China का बड़ा बयान | BREAKING