Bihar 12th Board Result: आर्ट्स में 77.97%, कॉमर्स में 91.48%, साइंस में 76.28% छात्र हुए पास

शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा, "टॉपर्स पूरे बिहार से हैं. यह राज्य के लिए एक अच्छा संकेत है कि लड़कियां पढ़ रही हैं और न केवल अच्छा कर रही हैं बल्कि सबसे अच्छा कर रही हैं."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Bihar 12th Board Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो गया है. जिन छात्रों ने 1 फरवरी से 13 फरवरी तक कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा लिखी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. अनंतिम मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध होगी और हार्ड कॉपी, पास सर्टिफिकेट के साथ बाद में स्कूलों द्वारा वितरित किए जाएंगे.

आपको बता दें, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में से 78.04% प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में कुल  13,40,266 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 10,45,950 परीक्षा में पास हुए हैं.

जानें- 12वीं की परीक्षा में कितने छात्र हुए थे शामिल

इतने छात्र हुए परीक्षा में शामिल: 13,40,266

इतने छात्र हुए पास: 10,45,950

पास प्रतिशत: 78.04 प्रतिशत

BSEB 12वीं का परिणाम 2021: पूरे बिहार से टॉपर

शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा, "टॉपर्स पूरे बिहार से हैं. यह राज्य के लिए एक अच्छा संकेत है कि लड़कियां पढ़ रही हैं और न केवल अच्छा कर रही हैं बल्कि सबसे अच्छा कर रही हैं."

बिहार बोर्ड BSEB 12 वीं का परिणाम 2021: सभी तीनों स्ट्रीम में लड़कियां अव्वल रहीं

बिहार बोर्ड आर्ट्स टॉपर: मधु भारती और कैलाश कुमार जमुई (92.6%)

बिहार बोर्ड कॉमर्स टॉपर: सुनंदा कुमारी (94.2%)

बिहार बोर्ड साइंस टॉपर: सोनाली कुमारी (94.2%)

बिहार बोर्ड 12 वीं परिणाम 2021: स्ट्रीम-वाइज पास प्रतिशत

आर्ट्स: 77.97%

कॉमर्स: 91.48%

विज्ञान: 76.28%

ये हैं बिहार बोर्ड के  तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स


आर्ट्स स्ट्रीम: मधु भारती और कैलाश कुमार जमुई ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप


साइंस स्ट्रीम: 94.2 प्रतिशत के साथ सोनाली कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है.


कॉमर्स स्ट्रीम: 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ,  सुनंदा कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे