MBA from IIT vs IIM: कहां से एमबीए करना है बेहतर, करना चाहते हैं मैनेजमेंट कोर्स तो एक बार जरूर करें चेक

अगर आप मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए एक बेस्ट कॉलेज की तलाश कर रहे हैं. तो आपके पास कई ऑप्शन है. आप आईआईएम में एडमिशन ले सकते हैं या आईआईटी में जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मैनेजमेंट कोर्स के लिए कहां से करें
नई दिल्ली:

Best College for MBA: मैनेजमेंट की प्रमुख प्रवेश परीक्षा, कैट (CAT) के परिणामों के साथ ही एमबीए में प्रवेश पाने की होड़ तेज हो गई है. इस दौड़ में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बनें हुए हैं. इसके अलावा, आईआईटी के बिजनेस स्कूल भी धीरे-धीरे छात्रों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी के मैनेजमेंट स्कूल अब अपने प्लेसमेंट और नेशनल रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसकी वजह से आईआईएम के बाद आईआईटी से बिजनेस कोर्स करना पसंद कर रहे हैं.

क्यों बन रहा आईआईटी मैनेजमेंट के लिए पहली पसंद

हालांकि  आईआईटी में मैनेजमेंट स्कूल को बाद में  शामिल किया गया. लेकिन इसके बाद भी IIM को IIT स्कूल कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं. IIM की शुरुआत 1960 से 1990 के बीच हुई थी. जबकि आईआईटी के मैनेजमेंट विभाग 1990 के दशक के अंत से 2000 के मध्य तक स्थापित हुए थे. हाल के सालों में IIT के स्कूलों ने अपने प्रदर्शन को बढ़ाया है, और आज हर साल दो से तीन आईआईटी संस्थान टॉप 10 सरकारी मैनेजमेंट कॉलेजों में स्थान प्राप्त करते हैं. जैसे NIRF रैंकिंग 2021 में IIT दिल्ली, खड़गपुर और बॉम्बे ने टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेजों में अपनी जगह बनाई थी. 2022 में भी IIT दिल्ली और मद्रास ने अपनी जगह बनाई थी, और 2023 व 2024 में IIT दिल्ली और बॉम्बे की रैंकिंग बनी रही है.

क्यों आईआईटीज बन रहे हैं पहली पसंद

रिपोर्ट के मुताबिक, IIT अब प्राइवेट कॉलेजों से भी टक्कर दे रहे हैं. इसके लिए, इन संस्थानों ने अपने मैनेजमेंट रिसर्च को बेहतर बनाने पर फोकस किया है, जिसमें हायर एजुकेशन पत्रिकाओं में रिसर्च , और अन्य रिर्सच एक्टिविटी को शामिल किया गया है. 

Advertisement

आईआईटी के पास रिसर्च के लिए पर्याप्त फंडिंग है. IIM कोझिकोड के डीन प्रोफेसर राजेश श्रीनिवास उपाध्यायुला का कहना है कि IIT में टीचरों और रिसर्चर की टीम काफी मजबूत है. इसके अलावा, IIT को सरकार से रिसर्च के लिए फंडिंग में कोई कमी नहीं होती. वहीं, IIM में रिसर्च पर ध्यान सिर्फ हाल के वर्षों में दिया गया है, जिसके चलते उनकी रिसर्च रैंकिंग IIT से पीछे रह गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UP PCS Mains Exam 2024: यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 947 पदों होंगी भर्तियां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, 'कम ऑन आजा लड़ते हैं' कहकर चिल्लाने लगा युवक
Topics mentioned in this article