Banaras Hindu University To Reopen: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 100 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेगा 

Banaras Hindu University To Reopen: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, COVID-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने परिसर को फिर से खोलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बीएचयू का कैंपस जल्द ही खोला जाएगा.
नई दिल्ली:

Banaras Hindu University To Reopen: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जल्द ही 100 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेगा. विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, COVID-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने परिसर को फिर से खोलेगा. बीएचयू ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की. बीएचयू ने ट्वीट किया, “सभी से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थान/संकाय/विभाग/कार्यालय/इकाई तत्काल प्रभाव से पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे एवं समस्त शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर नियमित आधार पर शत-प्रतिशत उपस्थित होंगे. सभी से कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से अनुपालन अपेक्षित है.” इस बीच, विभिन्न विभाग ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लेती रहेंगी.  
 

उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 फरवरी से स्कूलों, कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी. अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के समय में सभी को कोविड एसओपी- सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क पहनना पालन किया जाना चाहिए. स्कूल, कॉलेज को पहले छह फरवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था.
इस बीच, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने हिंदू अध्ययन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एमए) शुरू किया है. यह कार्यक्रम भारत अध्ययन केंद्र द्वारा कला संकाय के तहत दर्शनशास्त्र और धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से पेश किया जाएगा. इसमें कुल 45 छात्र हैं, जिसमें विदेशी छात्र भी शामिल हैं. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें ः BHU RET 2022 : एमफिल, पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें आवेदन

बीएचयू ने शुरू किया 'हिंदू धर्म' पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News