AUD Admissions 2022: बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी का एडमिशन पोर्टल हुआ एक्टिव, आवेदन करने का सिंपल स्टेप देखें

AUD Admissions 2022: योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाकर पीजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
AUD Admissions 2022: वेबसाइट aud.ac.in पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है.

Ambedkar University Admission 2022: बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली ने सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी पीजी 2022) के माध्यम से स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाकर पीजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है. डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली का प्रवेश पोर्टल पीजी एडमिशन के लिए एक्टिव कर दिया गया है और 27.10.2022 तक खुला रहेगा. डिटेल में जानकारी के लिए पूरा पढ़ें. 

UGC NET Exam 2022: एनटीए ने 12 अक्टूबर की परीक्षा के लिए जारी किया एडवांस इंटिमेशन स्लिप, डाउनलोड करें

विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए खेल और सीसीए कोटे के तहत प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए एडमिशन गाइडलाइन जारी किया है. यूनिवर्सिटी सीसीए, स्पोर्ट्स कोटा और सीयूईटी को मिलाकर 50 फीसदी वेटेज देगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश दिशा-निर्देशों के अनुसार, सीयूईटी में प्राप्त अंकों को 25 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए प्रमाणपत्रों को 25 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. इस बीच, प्रदर्शन परीक्षण-सह-साक्षात्कार को 50% वेटेज दिया जाएगा. 

Advertisement

जो छात्र सीसीए कोटे के आधार पर प्रवेश ले रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि जमा किए गए प्रमाण पत्र 1 जुलाई, 2019 से शुरू होकर 6 जून, 2022 तक तीन पूर्ववर्ती वर्षों के होने चाहिए. 

Advertisement

SSC MTS Result 2022 Tier 1: एसएससी एमटीएस टीयर 1 रिजल्ट में 69000 हुए पास, यहां चेक करें लिस्ट

Advertisement

Ambedkar University Admission 2022: आवेदन पत्र भरने के लिए इन चरणों का पालन करें 

  • बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, पंजीकरण प्रक्रिया लिंक पर क्लिक करें.
  • पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और पंजीकरण विवरण दर्ज करें.
  • आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें.
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 7: Trump Tariff War | PM Modi | Ram Navami 2025 | Waqf Bill | JDU | Sambhal