Assam HSLC Result 2022: असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित, मार्कशीट जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड 

Assam HSLC Result 2022: असम बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपनी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Assam HSLC Result 2022: असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

Assam HSLC Result 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (Board of Secondary Education Assam) ने आज, 7 जून को कक्षा 10वीं हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (Class 10 High School Leaving Certificate) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. असम बोर्ड (Assam board) एचएसएलसी मैट्रिक रिजल्ट 2022 (HSLC Matric 10th result 2022) की घोषणा आज सुबह 10 बजे करने वाला था, लेकिन रिजल्ट एक घंटा पहले ही जारी कर दिया गया है. लगभग 4 लाख छात्रों ने इस साल असम बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा दी थी, और उन्हें रिजल्ट का इंतजार था. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जाएं और अपना रिजल्ट चेक करें. 
इस साल एचएसएलसी (HSLC 2022) परीक्षा में कुल प्रतिशत 56.49 छात्रों ने परीक्षा पास की है, जिसमें 58.80 प्रतिशत लड़के और 54.49 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण रही हैं.

ये भी पढ़ेंः Assam HSLC Result 2020 Latest Updates : असम बोर्ड (SEBA) के 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Assam HSLC Class 10 Result 2021: घोषित हुए 10वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

असम बोर्ड 10वीं परिणाम 2022 डिजिटल मैट्रिक मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर के साथ SEBA मैट्रिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.

Advertisement

इन वेबसाइट से देखें रिजल्ट

एचएसएलसी असम 10वीं परिणाम 2022 14 आधिकारिक और अनौपचारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamresult.in. इसके साथ ही SEBA परिणाम 2022 मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. 

Advertisement

Assam HSLC Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- results.sebaonline.org पर जाएं.

2.होमपेज पर, निर्धारित मैट्रिक परिणाम पर क्लिक करें.

3.रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.

4.सबमित करें और असम एचएसएलसी 10वीं परिणाम चेक और डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS