Assam HSLC Result 2022: असम 10वीं बोर्ड परीक्षा में 56.49% छात्र सफल

Assam HSLC Result 2022: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में 4,05,582 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 56.49 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Assam HSLC Result 2022: असम 10वीं बोर्ड परीक्षा में 56.49% छात्र सफल
नई दिल्ली:

Assam HSLC Result 2022: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Assam) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में 4,05,582 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 56.49 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लड़कों का प्रतिशत 58.80 रहा जबकि 54.49 लड़कियों ने दसवीं की परीक्षा पास की। परीक्षा में कुल 2,29,131 प्रत्याशी सफल हुए. 

ये भी पढ़ेंः Assam HSLC Result 2020 Latest Updates : असम बोर्ड (SEBA) के 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Assam HSLC Class 10 Result 2021: घोषित हुए 10वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

Assam HSLC Result 2022: असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित, मार्कशीट जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड

धेमाजी जिले में सर्वाधिक 85.46 प्रतिशत छात्र सफल हुए जबकि चिरांग जिले में सबसे कम 34.27 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके. वर्ष 2021 में 93.10 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे.

गत वर्ष महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी और पिछले प्रदर्शन के आधार पर विशेष फार्मूले से मूल्यांकन किया गया था. नार्थ लखीमपुर के सेंट मैरीज हाई स्कूल के रक्तोत्पल सैकिया ने 600 में से 597 अंक अर्जित कर परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया.

असम उच्च मदरसा परीक्षा में 54.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए. कुल 10,454 छात्रों में से 5,721 ने परीक्षा उत्तीर्ण की. सोनितपुर के अल कौसर मॉडल अकादमी के मुफस्सिर अल हसा ने 600 में से सर्वाधिक 556 अंक प्राप्त किए हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution