Assam HSLC Class 10 Result 2021: घोषित हुए 10वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

Assam HSLC Class 10 Result 2021: असम बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जानें- कैसे करना है चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assam HSLC Class 10 Result 2021: घोषित हुए 10वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक
नई दिल्ली:

Assam Matric result 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) ने वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर कक्षा 10 या मैट्रिक यानी हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परिणाम 2021 की घोषणा कर दी है. परिणाम 14 आधिकारिक और अनौपचारिक (unofficial) वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं, जिसमें sebaonline.org, sebaresults.in, resultsassam.nic.in और SEBA परिणाम 2021 मोबाइल ऐप शामिल हैं. असम हाई मदरसा (AHM) के नतीजे भी आज घोषित कर दिए गए हैं.

असम  HSLC परिणामों में उत्तीर्ण प्रतिशत 93.10 प्रतिशत रहा. प्रथम श्रेणी में 88,521, दूसरे में 1,60,298 और तीसरे में 1,48,313 छात्रों को रखा गया है. कुल 3,97,132 छात्रों को पास घोषित किया गया है और 26 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं.

इस साल, 4,26,553 छात्र असम HSLC परीक्षा के लिए पात्र थे, जिन्हें राज्य सरकार ने राज्य में जारी COVID-19 महामारी की स्थिति के बीच रद्द कर दिया था. AHM परीक्षा के लिए 12,275 छात्र योग्य थे.

पिछले साल के मुताबिक इस साल का रिजल्ट बेहतर हुआ है. साल  2020 में, केवल 64.80 प्रतिशत छात्र असम में कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा पास करने में सफल रहे थे. अभी के लिए, छात्रों को डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.

Assam HSLC result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  assamresult.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  होम पेज पर जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक.

स्टेप 3- अब "Assam HSLC class 10th result 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 6- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi के विकास को लेकर Kejriwal का BJP पर पलटवार, कहा- 2041 का Master Plan अभी तक इंतजार कर रहा है