Assam Board 12th Result 2024: असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 88.64 प्रतिशत स्टूडेंट पास, साइंस स्ट्रीम का प्रतिशत 89.88%

Assam Board Result 2024: गुजरात बोर्ड के साथ ही आज असम बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ है. बोर्ड परीक्षा में पास प्रतिशत की बात करें तो यह 88.64 प्रतिशत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Assam Board 12th Result 2024: असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 88.64 प्रतिशत स्टूडेंट पास
नई दिल्ली:

Assam Board Class 12th Result 2024 Declared: असम बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने आज यानी 9 मई को एचएस रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. इस साल असम बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 88.64 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. जिन छात्रों ने एचएचएसईसी 12वीं परीक्षा 2024 दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. असम 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करना होगा. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो

Assam HS Result 2024: स्ट्रीम वाइज पर्सेंटज

असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में स्ट्रीम वाइज पर्सेंटेज की बात करें तो आर्ट्स का पास प्रतिशत 89.18 प्रतिशत रहा है. इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 89.88 प्रतिशत और कॉमर्स में 87.80 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. 

असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट इन साइंटों पर 

  • ahsec.assam.gov.in

  • resultsassam.nic.in

  • sebaonline.org

NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें

कब हुई थी परीक्षा 

असम बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन भी बोर्ड परीक्षा के मौसम यानी फरवरी-मार्च में किया गया था. एचएसईसी एचएस परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया था. असम 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,80,216 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें 139,486 लड़के और 142,732 लड़कियां शामिल थे. इस साल 2,06,467 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम के लिए, 54,287 छात्र साइंस स्ट्रीम के लिए और 17,582 छात्र कॉमर्स स्ट्रीम के लिए उपस्थित हुए थे.

असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check Assam HS Result 2024 

  • असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in या sebaonline.org पर जाएं. 

  • होमपेज पर एचएचएसईसी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

  • असम एचएस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब स्टूडेंट अपनी मार्कशीट जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में सिमरन और 12वीं में महक टॉपर

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Voting में धोखाधड़ी पर ट्रंप का रिएक्शन | Donald Trump First Reaction After Voting