Assam Board latest News: असम बोर्ड के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. असम स्टेट बोर्ड का विलय होने जा रहा है. जी हां असम सरकार असम बोर्ड यानी 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड का विलय करेगा. इसके लिए असम सरकार ने आज विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है. असम सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के प्रबंधन के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के राज्य बोर्ड का विलय करके एक नया बोर्ड बनाने का बुधवार को प्रस्ताव रखा है. असम सरकार ने राज्य में 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए एक नया बोर्ड बनाने के लिए विधानसभा में 'असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड विधेयक, 2024' पेश किया.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट
विधेयक के अनुसार, असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) और असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) का विलय करके एक नया बोर्ड 'असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड' (एएसएसईबी) बनाया जाएगा.इस विधेयक के मुताबिक, यह विधेयक मौजूदा असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद का विलय करके राज्य में माध्यमिक शिक्षा को विनियमित, पर्यवेक्षण और विकसित करने के लिए लाया गया है.
CBSE कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को साल में 1200 घंटे की पढ़ाई पर मिलेंगे 40 क्रेडिट प्वाइंट्स
एएसएसईबी की अगुवाई सरकार द्वारा नामित एक अध्यक्ष करेगा. उनके अधीन प्रत्येक संभाग के लिए एक उपाध्यक्ष होगा और उसे सरकार द्वारा नामित किया जाएगा. नये बोर्ड में कुल 21 सदस्य होंगे, जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा और इसे इतनी ही अवधि के लिए नवीनीकृत किया जा सकेगा. पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस विलय का निर्णय लिया गया था.