फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के जून सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें

जो उम्मीदवार फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के जून सत्र के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे nbe.edu.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
FMGE जून सत्र के लिए अप्लाई करें
नई दिल्ली:

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBSEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के जून सत्र के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे nbe.edu.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. बता दें कि इसके लिए 4 जून 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.  

भारतीय और विदेशी आवेदकों के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद या राज्य चिकित्सा परिषद से प्रोविजनल या पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) 2021 का आयोजन वर्ष में दो बार करता है.

जून सत्र के लिए आवेदन करने का तरीका जानें (How To Apply For FMGE 2022 June Session)

1.एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं

2.एफएमजीई लिंक पर क्लिक करें

3.अगली विंडो में न्यू रजिस्ट्रेशन या एप्लिकेंट लॉग इन पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें.

4.आवेदन शुल्क जमा करें और भुगतान करें.

आवेदन करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर उम्मीदवार एनबीई के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके या फिर मेल के जरिए सवाल पूछ सकते हैं.

अधिक जानकारी यहां से लें
हेल्पलाइन नंबरः 022 – 61087595
ईमेल आईडीः fmgehelpdesk@natboard.edu.in
वेबसाइटः exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?