AP SSC Supplementary 10th Result 2022 Declared: bse.ap.gov.in पर जारी हुआ रिजल्ट, उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए 35%

AP SSC Supplementary 10th Result 2022 Declared: कक्षा 10वीं एपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा bse.ap.gov.in पर कर दी गई है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. 

Advertisement
Read Time: 10 mins

A

नई दिल्ली:

AP SSC Supplementary 10th Result 2022 Declared: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने एसएससी सप्लीमेंट्री 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (Board of School Education, Andhra Pradesh) ने SSC या कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा (SSC or class 10th supplementary exams) के परिणाम अपनी वेबसाइट पर आज, 3 अगस्त को जारी कर दिए हैं. आंध्र प्रदेश बोर्ड की एसएससी सप्लीमेंट्री 10वीं परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा (SSC supplementary exam) के मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए छात्र वेबसाइट पर जाएं और वहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. SSC supplementary exam को उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना होगा. CUET PG 2022: पीजी के लिए सीयूईटी एग्जाम सितंबर में, एग्जाम से पहले जान लें पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम 

AP SSC Supplementary Result 2022: रिजल्ट देखने और मार्कशीट डाउनलोड का तरीका

1.सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद एपी एसएससी पूरक परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.फिर लॉग-इन विवरण जैसे कि अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

4. ऐसा करने के साथ ही SSC, 10वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.अब एसएससी परिणाम 2022 डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट लें.

CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 10 बजे से शुरू, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स 

एसएससी, कक्षा 10वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट (SSC, Class 10 supplementary result) आधिकारिक वेबसाइट- bie.ap.gov.in, bse.ap.gov.in पर उपलब्ध हैं. एसएससी परिणाम manabadi.co.in पर और एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध होगा. SSC परिणाम 6 जून को घोषित किया गया था, इस वर्ष कक्षा 10वीं  परीक्षा में कुल 67.26 प्रतिशत सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए थे. NEET 2022: नीट में आएगा इतना स्कोर तभी मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला  

Advertisement