AP SSC Result 2022: आंध्र प्रदेश बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट जल्द ही खत्म होने वाला है. आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Andhra Pradesh Board of Secondary Education) के जारी होने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. आंध्र प्रदेश 10वीं का रिजल्ट 4 जून 2022 को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के विशेष प्रधान सचिव बी राजशेखर सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी करेंगे. परीक्षा निदेशक देवानंद रेड्डी ने इसकी घोषणा की. उम्मीदवार बीएसईएपी की आधिकारिक साइट bse.ap.gov.in के जरिए रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा manabadi.co.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा 27 अप्रैल, 2022 को शुरू हुई थी और 9 मई, 2022 को समाप्त हुई थी. इस साल लगभग 6.5 लाख छात्रों ने एपी 10 वीं की परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में दी और अब एक महीने से भी कम समय में अपना परिणाम प्राप्त करेंगे.