AP SSC Result 2021: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी हुए 10वीं के परिणाम, bse.ap.gov.in पर डायरेक्ट करें चेक

आंध्र प्रदेश बोर्ड ने आज AP SSC (कक्षा 10वीं) का परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. यहां डायरेक्ट करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AP SSC Result 2021: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी हुए 10वीं के परिणाम, bse.ap.gov.in पर डायरेक्ट करें चेक
नई दिल्ली:

AP SSC Result 2021: लंबे इंतजार के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश ने आज AP SSC  (कक्षा 10वीं) का परिणाम 2021 घोषित कर दिया है.  बोर्ड ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि परीक्षा का परिणाम 5 बजे जारी किया जाएगाा.   जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह  नतीजे bse.ap.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें, इस साल  यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 5.38 लाख से अधिक छात्र अपने कक्षा 10 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे.

इन तीन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

- bie.ap.gov.in

- results.bie.ap.gov.in

- results.apcfss.in

AP 10th Result 2021 online: कैसे करें चेक

स्टेप 1-   सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  bse.ap.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- "SSC Results 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, छात्र वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड के अनुसार जारी एपी एसएससी परिणाम 2021 से असंतुष्ट है,  उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, कोरोना वायरस की स्थिति ठीक होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा की तारीख जारी नहीं की है.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?