AP Inter Result 2022: BIEAP प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष का परिणाम आज घोषित किया जाएगा, ऐसे चेक करें

AP Inter Result 2022: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश ( Board of Intermediate Education Andhra Pradesh) बुधवार, 22 जून को एपी इंटरमीडिएट परिणाम 2022 की घोषणा करेगा. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के साथ कई निजी वेबसाइट से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AP Inter Result 2022: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 आज
नई दिल्ली:

AP Inter Result 2022: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 आज यानी 22 जून को जारी किया जाएगा. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश ( Board of Intermediate Education Andhra Pradesh) बुधवार, 22 जून को एपी इंटरमीडिएट परिणाम 2022 (AP Intermediate result 2022) की घोषणा करेगा. एपी इंटर प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष परिणाम 2022 (AP Inter 1st year, 2nd year result 2022) दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे. मनाबादी इंटर परिणाम 2022 एपी (Manabadi Inter Results 2022 AP) वेबसाइट- bieap.gov.in पर उपलब्ध होगा, छात्र अपना रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके कक्षा 12वीं के परिणाम की जांच कर सकते हैं.

बता दें कि इस साल 6 मई से 24 मई तक आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 4.64 लाख (4,64,756) छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की गई थी और छात्रों का मूल्यांकन उनकी आंतरिक परीक्षा के आधार पर किया गया था.

Inter Results 2022 AP: ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका जानें

1.आधिकारिक वेबसाइट- bie.ap.gov.in पर जाएं.

2.एपी इंटर द्वितीय वर्ष के परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3.रोल नंबर, जन्म तिथि का प्रयोग करें.

4.एपी इंटर द्वितीय वर्ष का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

आंध्र प्रदेश बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र कई निजी वेबसाइटों जैसे manabadi.co.in, indiaresults और examresults.net से भी चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में