AP Inter result 2021: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने खुद को 12वीं के लिए रजिस्ट्रर किया है वह BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट examsresults.ap.nic.in, results.bie.ap.gov.in, results.apcfss.in. पर (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें, रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई है.
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
bie.ap.gov.in
results.bie.ap.gov.in
manabadi.com
eenadu.net
examresults.ap.nic.in
indiaresults.com
BIEAP इस साल AP इंटर सेकेंड ईयर रिजल्ट 2021 टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं कर रहा है. पिछले साल, जब परीक्षाएं भी COVID-19 से प्रभावित थीं, BIEAP ने AP इंटर सेकेंड ईयर के परिणाम के लिए टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की थी.
AP Inter 2nd Year Result 2021: जानें- कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in और rtgs.ap.gov.in रक जाएं.
स्टेप 2- "AP Inter 2nd Year Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.