AP EAPCET 2022 Exam: आंध्र प्रदेश के कृषि, फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन के लिए परीक्षा मई में होगी

AP EAPCET 2022 Exam: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) 2022 का आयोजन मई महीने में किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस परीक्षा का पास करने के लिए 25 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
नई दिल्ली:

AP EAPCET 2022 Exam: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) 2022 का आयोजन मई महीने में किया जाएगा. इनाडु ने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस साल आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट मई में होने की उम्मीद है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती हैं, यानी यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.

इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार संबंधित कॉलेजों में एडमिशन पाने के योग्य होते हैं. आंध्र प्रदेश के कॉलेजों में सीटें भरने के लिए हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) 2022 में कुल 331 कॉलेज भाग लेते हैं.

यह परीक्षा आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE)  की ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU), काकीनाडा द्वारा आयोजित की जाती है. AP EAPCET (इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) को पहले EAMCET (इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) नाम दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी