आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला, स्थगित की गई 10वीं की परीक्षा

आंध्र प्रदेश सरकार ने जून के पहले सप्ताह से आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है. सरकार ने उच्च न्यायालय को इसकी जानकारी दी कि कुछ माता-पिता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कोरोनोवायरस के प्रसार को देखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश सरकार ने जून के पहले सप्ताह से आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है. सरकार ने उच्च न्यायालय को इसकी जानकारी दी कि कुछ माता-पिता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कोरोनोवायरस के प्रसार को देखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई थी.

सरकार हमेशा अडिग रही और जोर देकर कहा कि वह "छात्रों के भविष्य की रक्षा के लिए" परीक्षाओं को आगे बढ़ाएगी. जब याचिका हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए आई तो सरकार ने अपना रुख बदला और कहा कि वह परीक्षाएं स्थगित कर रही है.

सरकार ने अदालत को सूचित किया, "हम जुलाई में फिर से स्थिति की समीक्षा करेंगे और निर्णय लेंगे." अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 18 जून की तारीख तय की है.

आपको बता दें, सीबीएसई समेत कई राज्यों ने कोरोना वायरस को देखते हुए 10वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है. वहीं अब 12वीं के छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से अंतिन निर्णय आना बाकी है.

Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया