अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली नए शैक्षणिक सत्र के लिए छह कार्यक्रम शुरू करेगा और 12 जुलाई से स्नातक कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा.
स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जुलाई के अंत में शुरू होगी. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश योग्यता आधारित होगा और विश्वविद्यालय कट-ऑफ जारी करेगा.
विश्वविद्यालय का प्रवेश विवरणिका सोमवार को जारी किया गया. एडमिशन ब्रोशर जारी करते हुए, प्रोफेसर अनु सिंह लाठेर, कुलपति, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने घोषणा की कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में, विश्वविद्यालय छह नए कार्यक्रम शुरू करेगा.
नए कार्यक्रम बीए हिंदी (ऑनर्स), मास्टर्स ऑफ पब्लिक हेल्थ, एम वोक टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, एमए इन आर्कियोलॉजी एंड हेरिटेज मैनेजमेंट (एमएएचएम), एमए इन कंजर्वेशन, प्रिजर्वेशन एंड हेरिटेज मैनेजमेंट (एमसीपीएचएम), इंटीग्रेटेड एमए-पीएचडी (आईपीएचडी) हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बनाए रखने के संघर्ष के बीच विश्वविद्यालय में मास्टर इन पब्लिक हेल्थ में एक नया कार्यक्रम शुरू कर रहा था.
मानव पारिस्थितिकी (Human Ecology) में इंटीग्रेडेट MA-PHD (IPhD) नई शिक्षा नीति के अनुसार शुरू किया जा रहा है. लाठेर ने कहा कि वे इस साल चार वर्षीय बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान कार्यक्रम शुरू करेंगे और साझा किया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार ऐसे अन्य कार्यक्रमों के लिए भी परामर्श किया जा रहा है.
बता दें, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज एंड मैनेजमेंट, जो पहले गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का एक हिस्सा था, को शहर सरकार द्वारा अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली का स्कूल घोषित किया गया है.
पुरातत्व और विरासत प्रबंधन (MAHM) में एमए और संरक्षण, संरक्षण और विरासत प्रबंधन (MCPHM) में एमए में स्कूल ऑफ हेरिटेज रिसर्च एंड मैनेजमेंट के दो कार्यक्रम अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली से पेश किए जाएंगे.