Ambedkar University: आगे बढ़ी UG-PG कोर्सेज के लिए आवेदन की तारीख, 10 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

अंबेडकर विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले, कोर्सेज के लिए आवेदन की समय सीमा 1 सितंबर थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Ambedkar University Admission 2021: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अंबेडकर विश्वविद्यालय ने  ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन  प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले, कोर्सेज के लिए आवेदन की समय सीमा 1 सितंबर थी.

यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण 12 जुलाई से शुरू हुआ था जबकि पीजी कोर्सेज के लिए यह जुलाई के अंत में शुरू हुआ था. हालांकि, विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कहा कि उसने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है.

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कोर्सेज में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 1,953 है. बता दें, अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश मेरिट बेस्ड होगा, जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज  के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यदि COVID-19 की स्थिति नियंत्रण में रहती है, तो विश्वविद्यालय ऑफ़लाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा और यदि कोई बदलाव होता है, तो वह ऑनलाइन प्रोक्टेड परीक्षा आयोजित करेगा. दाखिले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है वह aud.ac.in पर जाएं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर हुई All Party Meeting, विपक्ष ने हर फैसले पर किया सरकार का समर्थन