Allahabad University Admission 2021-22: पीएचडी के लिए आवेदन शुरू, 41 विषयों की 614 सीटों पर होगा एडमिशन

Allahabad University Admission 2021-22: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) एवं संबंद्ध कॉलेजों में सत्र 2021-22 में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 16 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

Allahabad University Admission 2021-22: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) एवं संबंद्ध कॉलेजों में सत्र 2021-22 में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार, 24 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुका है. पीएचडी एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. पीएचडी कोर्स में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.aupravesh2021.com/Home पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक 41 विषयों में 614 सीटों पर छात्र-छात्राओं को पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा. इसमें प्रवेश संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (CRET) के जरिए होगा.  इनमें 227 सीट विश्वविद्यालय एवं 387 सीट कॉलेजों में हैं. सबसे अधिक रसायन विज्ञान में 62 सीट हैं. वहीं चार विषयों उर्दू, फारसी, एग्रीकल्चर बॉटनी, रूलर टेक्नोलॉजी विषयों में पीएचडी के लिए एक भी सीट नहीं है.

लिखित परीक्षा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में पीएचडी के लिए CRET (लेवल-1) की प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी. भाग-1 में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न जिसमें 25 प्रश्न शोध पद्धति और 25 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे. भाग-2 में कुल 200 अंकों की 13 प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से केवल प्रयागराज शहर में आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए शुल्क 1600 रुपए होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं NET/JRF अभ्यर्थियों को लेवल-1 एवं लेवल-2 में सम्मिलित होना अनिवार्य है.

Advertisement

कैसे करें आवेदन

पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण www.aupravesh2021.com वेबसाइट या इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर CRET Admission-2021 लिंक पर क्लिक कर सकते है. 

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआतः 24 अप्रैल 2022 से

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 16 मई 2022 तक

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh News: Station Master के पत्नी को ओके कहने से रेलवे को 3 Crore का नुक़सान | NDTV India