AKTU UG, PG Exams 2022 Schedule Released: अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होंगी, पूरी डिटेल यहां पढ़ें

AKTU UG, PG Exams 2022: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU)  ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल तक होंगी
नई दिल्ली:

AKTU UG, PG Exams 2022: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU)  ने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाकर सेमेस्टर वाइज परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

विश्वविद्यालय पहले, दूसरे और एंट्री स्तर के छात्रों के लिए रेगुलर ओड सेमेंस्टर एग्जाम और कैरी-ओवर परीक्षा भी आयोजित करेगा. ब्रांच के अनुसार टेंटेटिव एग्जाम शेड्यूल डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU)  की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर उपलब्ध है.

 ऐसे चेक करें परीक्षा का शेड्यूल (AKTU UG, PG Exams 2022 Datesheet)

1. सबसे पहले यूनिवर्सिटीकी आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर जाएं.

2. होमपेज पर एकेटीयू के डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.

3. न्यू पीडीएफ फाइल खुलेगा, जिसमें एग्जाम का शेड्यूल है.

4. एकेटीयू डेटशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

छात्रों को नए परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए विश्वविद्यालय मॉक टेस्ट भी आयोजित करेगा. बता दें कि छात्रों को घर से परीक्षा में बैठने की सुविधा दी जाएगी. परीक्षा की तिथि, शेड्यूल से संबंधित जानकारी के लिए छात्र 25 फरवरी तक इस ई-मेल आईडी पर dcoe-a@aktu.ac.in मेल भी भेज सकते हैं.  

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story