AILET 2025: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8 दिसंबर को सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, मार्किंग स्कीम पर एक नजर 

AILET 2025: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा 8 दिसंबर को ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी, जिसमें मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन के साथ नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AILET 2025: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8 दिसंबर को सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

AILET Admit Card 2025: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU, Delhi) ने एआईएलईटी एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एआईएलईटी यानी ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए अप्लाई किया है, वे एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर एआईएलईटी 2025 एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं. एआईएलईटी एडमिट कार्ड जारी करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल- एप्लिकेशन नंबर आदि का प्रयोग करना होगा. AILET Admit Card 2025: डायरेक्ट लिंक

CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं, 12वीं का मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन, थ्योरी, प्रैक्टिकल और इंटर्नल असिस्मेंट के कितने अंक

एआईएलईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी उम्मीदवारों के पास एआईएलईटी एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटो आईडी का होना जरूरी है. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस यानी मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि के ले जाने की पूरी मनाही है. 

सिंगल शिफ्ट में पेन और पेपर मोड में परीक्षा

एआईएलईटी 2025 का आयोजन 8 दिसंबर को सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी. एआईएलईटी परीक्षा का आयोजन देश के कई शहरों में किया जाएगा, जिसमें बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, पटना, पुणे, रायपुर, वाराणसी सहित कई अन्य शहर हैं. बता दें कि एआईएलईटी परीक्षा लॉ के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल प्रोग्रामों दाखिले के लिए होता है.

JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation

एआईएलईटी मार्किंग स्कीम

एआईएलईटी परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन वाले हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे यानी चार गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेंगे. 

Advertisement

एआईएलईटी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें (How to download AILET 2025 Admit Card)

  • सबसे पहले उम्मीदवार एएलयू की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर “AILET 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें. 

  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही एआईएलईटी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब एआईएलईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया