AICTE: जारी हुआ रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर 2021-22, इस दिन से शुरू होंगी फर्स्ट ईयर की इंजीनियरिंग कक्षाएं

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने 2021-22 सत्र के लिए रिवाइज्ड शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. रिवाइज्ड कैलेंडर के अनुसार, इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की फाइल तारीख 25 अक्टूबर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AICTE: जारी हुआ रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर 2021-22, इस दिन से शुरू होंगी फर्स्ट ईयर की इंजीनियरिंग कक्षाएं
नई दिल्ली:

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने 2021-22 सत्र के लिए रिवाइज्ड शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. रिवाइज्ड कैलेंडर के अनुसार, इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की फाइल तारीख 25 अक्टूबर है.

मौजूदा इंजीनियरिंग छात्रों के लिए कक्षाएं 1 अक्टूबर से शुरू होनी चाहिए. AICTE ने कैलेंडर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया.

परिषद ने कहा कि टेक्निकल संस्थानों, standalone PGDM और PGCM कॉलेजों को मंजूरी देने की प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी . स्टैंडअलोन PGDM/PGCM संस्थानों में मौजूदा और नए छात्रों के लिए कक्षाओं की शुरुआत 2 अगस्त तक की जाएगी. टेक्निकल कोर्सेज में सीटों के आवंटन के लिए पहले दौर की काउंसलिंग पूरी करने और प्रवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर है.

PGDM/PGCM संस्थानों में कोर्सेज में प्रवेश की आखिरी तारीख 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले, समय सीमा 10 जुलाई थी. पहले और दूसरे सत्र के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग/ऑनलाइन लर्निंग मोड में प्रवेश की आखिरी तारीख  क्रमश: 10 सितंबर 2021, और 1 फरवरी, 2022 है. PGDM/PGCMसंस्थानों में मौजूदा छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की आखिरी तारीख 2 अगस्त, 2021 है.

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral