बिहार में खुलेंगे 6 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और 10 पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बिहार में सरकारी 6 इंजीनियरिंग कॉलेज और 10 पॉलिटेक्निक संस्थान खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी। इस पर राज्य सरकार ने बताया कि इन तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 2016-17 सत्र से ही पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।

बिहार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि एआईसीटीई ने प्रदेश में 6 इंजीनियरिंग कॉलेज और 10 पॉलिटेक्निक संस्थान खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है और इन संस्थानों में 2016-17 सत्र से ही पढाई शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थान के विकास में ये दिन मील का पत्थर सिद्ध होने जैसा है चूंकि केवल वर्ष 2016 में सरकारी क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कुल 16 तकनीकी संस्थानों की स्थापना की गई है।

सिंह ने बताया कि बिहार में 7 इंजीनियरिंग कॉलेज और 22 पॉलिटेक्निक संस्थान पूर्व से संचालित हैं जिनकी नामांकन क्षमता क्रमश: 1643 एवं 6015 है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के माध्यम से राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग एवं पोलिटेक्निक संस्थानों में प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लिया जाता है। सरकारी इ्ंजीनयरिंग कॉलेजों में प्रवेश क्षमता 1643 के विरुद्ध प्रवेश के लिए 38400 हजार छात्र द्वारा आवेदन दिया गया है। इसी तरह राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश क्षमता 6015 के विरुद्ध प्रवेश के लिए आवेदकों की कुल संख्या 115000 है।

सिंह ने बताया कि अब नये 6 इंजीनियरिंग कॉलेज और 10 पॉलिटेक्निक संस्थान खुल जाने से प्रदेश में 13 इंजीनियरिंग कॉलेज और 32 पॉलिटेक्निक संस्थान हो गए हैं जिनकी नामांकन क्षमता बढकर अब क्रमश: 3002 एवं 8014 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि नये इंजीनियरिंग संस्थानों में बेगूसराय जिला स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज, मधेपुरा जिला स्थित बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज, रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज, कटिहार जिला स्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, सीतामढ़ी जिला स्थित सीतामढी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी तथा पटना 
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- 'पाकिस्तान के हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ'