12वीं के बाद समझ नहीं आ रहा किस फील्ड में आगे बढ़ें? कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए हैं ये 5 बेस्ट करियर ऑप्शन

Best Career Option For Commerce Students : आप भी 12वीं के बाद अपने करियर को एक मजबूत दिशा देना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा कि क्या करें? तो कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन हैं जो आपकी इस दिशा में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Best Career Option For Commerce Students : देशभर में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होते ही स्टूडेंट के सामने एक बड़ा सवाल होगा कि अब उन्हें क्या करना है ? 12वीं के बाद अपने करियर के लिए सही फील्ड का चुनाव करना स्टूडेंट के चैलेंजिंग होता है. खासकर कॉमर्स स्ट्रीम से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए. वे समझ ही नहीं पाते कि कॉमर्स से आगे की पढ़ाई की जाए या फिर सीए में एडमिशन लिया जाए. हालांकि, यह निर्णय जल्दीबाजी में नहीं बल्कि अच्छे से सोच-समझ लिया जाना चाहिए. वैसे यहां हम आपको उन पांच प्रमुख करियर ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे जो कॉमर्स स्टूडेंट को बेहतर अवसर और अच्छी सैलरी प्रदान कर सकते हैं.

JAC Board Paper Leak: जैक 10वीं साइंस का पेपर लीक, राज्य भर में कैंसिल हुई परीक्षा

12वीं के बाद कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन (Best Career Option For Commerce Students After 12th)

1. बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com)  

यह कोर्स कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए एक बेसिक बिगनिंग है. बैचलर ऑफ कॉमर्स यानी B.Com एक तीन साल का कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को फाइनेंस, अकाउंटिंग, टैक्सेशन और बिजनेस से जुड़े सब्जेक्ट्स की पढ़ाई कराई जाती है. अगर आप अकाउंटिंग, फाइनेंस, या बिजनेस के क्षेत्र में डीप इंटरेस्ट रखते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए सूटेबल है. B.Com के बाद आप CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी), CS (कंपनी सचिव), या MBA (मैनेजमेंट) जैसे उच्च कोर्स भी कर सकते हैं, जो आपकी नौकरी की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं.

2. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)  

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) एक ऐसा कोर्स है जो फाइनेंशियल सेक्टर में एक स्पेशलिस्ट के रूप में आपको पहचान दिलाता है. इस कोर्स के अंतर्गत आपको ऑडिटिंग, टैक्स प्लानिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट जैसी जरूरी जानकारी दी जाती है. यह कोर्स बहुत चैलेंजिंग माना जाता है, लेकिन सफलतापूर्वक इसे पूरा करने पर आप बड़े फाइनेंसियल इंस्टीट्यूट्स, कंपनियों या खुद के प्रैक्टिस के लिए तैयार हो सकते हैं. ICAI की तरफ से इस कोर्स की शिक्षा दी जाती है और इसमें अलग-अलग लेवल होते हैं, जिन्हें पास करने के बाद आप एक सर्टिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं.

3. कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary–CS)  

Advertisement

कंपनी सचिव (CS) एक इम्पोर्टेंट करियर ऑप्शन है, जिसमें आपको कंपनी के लीगल और फाइनेंशियल मेटर्स में एक्सपर्टीज मिल जाती है. CS का काम कंपनियों को सरकारी नियमों और कानूनी सलाह देना होता है. इसमें आपको कॉर्पोरेट लॉ, सिक्योरिटी लॉ और कमर्शियल गवर्नेंस से जुड़े विषयों की जानकारी दी जाती है. यह कोर्स आपको बिजनेस वर्ल्ड में इफैक्टिव रोल निभाने का मौका देता है. इसके बाद आप किसी बड़ी कंपनी या फर्म में कंपनी सेक्रेट्री के रूप में काम कर सकते हैं.

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस पेपर में चाहिए फुल मार्क्स तो ये लास्ट मिनट राइटिंग टिप्स देखें

4. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)  

Advertisement

अगर आपको बिजनेस मैनेजमेंट में इंटरेस्ट है, तो BBA एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह कोर्स आपको बिजनेस की पूरी समझ प्रदान करता है, जिसमें मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस और इंटरनेशनल बिजनेस जैसे जरूरी सेक्टर्स शामिल हैं. BBA के बाद आप MBA (मैनेजमेंट) जैसे हाई कोर्स कर सकते हैं, जो आपको बेहतर करियर और हाई सेलेरी वाली जॉब दिलाने में मदद करता है. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

5. कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA)

Advertisement

कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए सूटेबल है जो फाइनेंशियल एनालिसिस और कॉस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. यह कोर्स फाइनेंशियल प्लानिंग, कॉस्ट कंट्रोल और कॉस्ट अकाउंटिंग पर फोकस्ड है. CMA कोर्स आपको एक एक्सपर्ट बनाने का मौका देता है, जो इंडस्ट्रीज और कंपनियों में कॉस्ट मैनेजमेंट और फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में काम कर सकता है. यह कोर्स ICAI से प्रदान किया जाता है और इसमें तीन मैन लेवल होते हैं. CMA के बाद आप अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने के लिए तैयार हो सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul के साथ मुलाक़ात के दौरान Shashi Tharoor ने क्यों कहा - पार्टी में उनकी भूमिका तय की जाए?