AEEE 2022 Phase 2 result: किसी भी समय आ सकता है AEEE रिजल्ट, जारी होने से पहले जान लें फायदे की बात

AEEE 2022 Phase 2 result: अमृता विश्व विद्यापीठम AEEE 2022 फेज 2 रिजल्ट 6 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जारी करेगा. यहां कुछ जरुरी डिटेल्स दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Amrita Phase 2 Results Date and Time: किसी भी समय आ सकता है AEEE रिजल्ट, जारी होने से पहले जान लें फायदे की बात

Amrita Phase 2 Results Date and Time: अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham) अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Amrita Engineering Entrance Examination) (एईईई) 2022 फेज 2 रिजल्ट 6 अगस्त को ऑफिशियल वेबसाइट - amrita.edu पर घोषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. AEEE 2022 स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और जन्म तिथि की सहायता से लॉगिंग करनी होती है, उसके बाद ही वे अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर पाएंगे. रिजल्ट देखने का तरीका और महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देखें. 

JEE Main Result 2022 Session 2: 6 लाख स्टूडेंट्स का जेईई मेंस जुलाई सेशन रिजल्ट का इंतजार खत्म, इस समय देख पाएंगे रिजल्ट

AEEE 2022 फेज 2 रिजल्ट स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के पर्सनल डिटेल, ऑल इंडिया रैंक, रोल नंबर और AEEE परीक्षा में प्राप्त अंक शामिल होते हैं. परिणाम घोषित होने के बाद AEEE 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को AEEE 2022 काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कहा जाएगा.

AEEE रिजल्ट के साथ रैंक लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल भी उपलब्ध होगा. उम्मीदवार 12 अगस्त तक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम रैंक सूची में है, वे एईईई 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

NEET UG 2022: 18 लाख स्टूडेंट हैं परेशान, हर किसी का एक ही सवाल कब आएगी नीट यूजी आंसर-की, आप भी जान लीजिए आज

AEEE 2022 Result: कैसे चेक करें

अमृता विश्व विद्यापीठम की आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जाएं 
होमपेज पर AEEE Result link पर क्लिक करें
बताए गए जगहों पर अपनी ईमेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें
AEEE 2022 परिणाम देखें और भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करके रख लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News