बोर्ड परीक्षा के दौरान टीकाकरण जैसी गतिविधियां न की जाएं: दिल्ली शिक्षा निदेशालय

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12 की टर्म-1 परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. इसी बीच दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को एक परिपत्र जारी किया है.

Advertisement
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12 की टर्म-1 परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. इसी बीच दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को एक परिपत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि परीक्षा के दौरान राशन वितरण तथा टीकाकरण जैसी गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएं. सोमवार को जारी परिपत्र में कहा गया है कि “सभी परीक्षाओं के सुचारु और निर्बाध रूप से संचालन के लिए सरकारी, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे परीक्षा के दौरान राशन वितरण, टीकाकरण केंद्र या अन्य सार्वजनिक गतिविधियों को नहीं चलाएं.”

किया जाए कोविड- 19 के नियमों का पालन

सोमवार को जारी परिपत्र में स्कूल के प्रमुखों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराने और साफ सफाई रखने का भी निर्देश दिया गया है. साथ में ही छात्रों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने को भी कहा गया है.

17 नवंबर से शुरू होगी 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं

‘माइनर' विषयों के लिए सीबीएसई की कक्षा 12 और 10 की परीक्षाएं क्रमशः 16 और 17 नवंबर से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई की 12वीं कक्षा की आज इंटर प्रेन्योरशिप और ब्यूटी व वेलनेस विषय की परीक्षा है. जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप है. वहीं 10 वीं कक्षा की कल पेंटिंग विषय की परीक्षा होनी है. 

Advertisement

‘मेजर' विषयों के लिए कक्षा 10 की परीक्षा 30 नवंबर तथा कक्षा 12 की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी. कक्षा नौ और 11 की मध्यावधि परीक्षाएं भी एक दिसंबर से होने वाली हैं. उक्त परीक्षाएं ‘ऑफलाइन' माध्यम से आयोजित की जाएंगी.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप है. छात्रों को मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन दिए जाएंगे और उन्हें सही जवाब चुनना होगा. छात्रों के पास सवालों का उत्तर न देने का विकल्प नहीं होगा. छात्र को अगर किसी सवाल का उत्तर नहीं आता है. तो भी उसे एक जवाब को चुनना ही होगा. कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में विरोधियों पर बरसे Amit Shah, कहा- फिर से आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश | Hot Topic
Topics mentioned in this article