TN 11th Result 2022: तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 11वीं परीक्षा 90.07 प्रतिशत छात्रों ने पास की

 ​TN 11th Result 2022: तमिलनाडु बोर्ड ने आज कक्षा 11वीं के नतीजे अपनी वेबसाइट  tnresults.nic.in.पर जारी कर दिए हैं. इस साल 11वीं में 90.07 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TN 11th Result 2022: तमिलनाडु बोर्ड की कक्षा 11वीं परीक्षा 90.07 प्रतिशत छात्रों ने पास की
नई दिल्ली:

TN 11th Result 2022: तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 11वीं का परिणाम (Tamil Nadu Board Class 11 result) आज, 27 जून को घोषित किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने तमिलनाडु बोर्ड (TN board exam) की 11वीं कक्षा की परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट --tnresults.nic.in पर देख सकते हैं. उम्मीदवार परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने एचएसई +1 (कक्षा 11) परिणाम 2022 तक पहुंच सकते हैं. इस साल तमिलनाडु बोर्ड की 11वीं परीक्षा में कुल 90.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत जहां 84.86 प्रतिशत है, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 4.99 रहा है. TN HS +1 परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को 10.13 प्रतिशत अंकों से पीछे छोड़ दिया है. ये भी पढ़ें ः Tamil Nadu Class 11 Exam Result: तमिलनाडु कक्षा 11वीं का रिजल्ट आज घोषित, वेबसाइट से ऐसे कर सकेंगे चेक 

TN 11th result 2022: रिजल्ट स्टेटिक्स

सरकारी, निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत

सरकारी स्कूल - 83.27%

सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल - 91.65%,

निजी स्कूल - 99.35%,

को-एड स्कूल - 90.44%

प्रमुख विषयों का उत्तीर्ण प्रतिशत

भौतिकी - 94.55%

रसायन विज्ञान - 94.42%

गणित - 95.56%

जीव विज्ञान - 95.99%

वनस्पति विज्ञान - 87.96%

TN SSLC 11th Result 2022: ऐसे करें चेक

1.आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in पर जाएं.

2.निर्दिष्ट परिणाम लिंक या ऊपर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें.

3.अब रोल नंबर और जन्मतिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.TN +1 HSE परिणाम 2022 . सबमिट करें और एक्सेस करें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri