कोरोना वायरस से सहमा शेयर बाजार, 1,800 अंक से ज्यादा फिसला सेंसेक्स

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली.

कोरोना वायरस से सहमा शेयर बाजार, 1,800 अंक से ज्यादा फिसला सेंसेक्स

सेंसेक्स निफ्टी में भारी गिरावट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

कोरोना वायरस के खतरे के चलते सोमवार को घरेलू शेयर  बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1823.34 अंक यानी 5.35 प्रतिशत गिरकर 32,280.14 अंक पर आ गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 522.75 अंक यानी 5.25  प्रतिशत लुढ़क कर 9,432.45 अंक पर आ गया है. 

सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में देखने को मिली. इसके अलावा, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, टाइटन, एचडीएफसी, बजाज फाइसेंस, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील के शेयरों में भी भारी गिरावट आई. 

इससे पहले, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दस प्रतिशत से अधिक टूट थे. बाजार में गिरावट इतनी जोरदार थी कि सुबह 9:20 बजे के आसपास बीएसई और एनएसई दोनों का कारोबार 45 मिनट के लिए बंद करना पड़ा. 12 साल में यह पहला मौका है जबकि शेयर बाजारों में कारोबार बीच में रोकना पड़ा. हालांकि, अंत में सेंसेक्स 1,325.34 अंक या 4.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 365.05 अंक या 3.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,955.20 अंक पर बंद हुआ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 42 पैसे टूटकर 74.17 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.