सेंसेक्स 27 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 9,872 के स्तर पर टिका (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजारों में गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. सेंसेक्स 27 अंक गिरावट के साथ 31600 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 18 9,872 के स्तर पर बंद हुआ. देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख देखा गया.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.32 बजे 22.69 अंकों की गिरावट के साथ 31,603.94 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 12.10 अंकों की गिरावट के साथ 9,860.50 पर कारोबार करते देखे गए.
पढ़ें- शेयर बाजार में एक दिन में ही निवेशकों के 2.68 लाख करोड़ रुपये डूब गए
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.18 अंकों की मजबूती के साथ 31685.81 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,875.25 पर खुला.
VIDEO: धंधा है पर मंदा है- आखिर क्यों घट रहा है मुनाफा?
ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच प्योंगयांग परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी वाक् युद्ध का असर एशियाई बाजारों पर पड़ा है. साथ ही विदेशी पूंजी के लगातार निकासी से भी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है.
इनपुट- एजेंसियां