बजट पर बोले यूपी के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ- यह अंत्योदय का विजन है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है.

बजट पर बोले यूपी के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ- यह अंत्योदय का विजन है

बजट 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प है: यूपी सीएम आदित्‍यनाथ

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2023 जिक्र करते हुए कहा कि आम बजट 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प है और अंत्योदय का विजन' है.

योगी आदित्यनाथ ने बजट के बाद ट्वीट किया और कहा, 'आज प्रस्तुत हुए आम बजट 2023-24 में 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है, 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य है.'

उन्होंने कहा, ''वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.''

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ''मैं आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत 'विकसित भारत' के संकल्प को पूर्ण करते सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करता हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि सीतारमण ने बुधवार पेश किए बजट 2023 में नई कर व्यवस्था के तहत सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगाने की घोषणा करके मध्यम वर्ग को कुछ राहत दी है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)