Jombieland Teaser: पंजाब में हुआ जॉम्बी का अटैक, ‘जॉम्बीलैंड’ में दिखेगा कॉमेडी और एक्शन का तड़का

‘जॉम्बीलैंड’ का टीज़र हुआ रिलीज़, कनिका मान, बिन्नू ढिल्लों, अंगिरा धर और जी खान के साथ ज़ॉम्बी कहर का वादा कनिका मान, बिन्नू ढिल्लों, अंगिरा धर और जी खान की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘जॉम्बीलैंड’ भारत की पहली पूर्ण पंजाबी ज़ॉम्बी कॉमेडी है,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
‘जॉम्बीलैंड’ में दिखेगा कॉमेडी और एक्शन का तड़का
नई दिल्ली:

‘जॉम्बीलैंड' का टीज़र हुआ रिलीज़, कनिका मान, बिन्नू ढिल्लों, अंगिरा धर और जी खान के साथ ज़ॉम्बी कहर का वादा कनिका मान, बिन्नू ढिल्लों, अंगिरा धर और जी खान की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘जॉम्बीलैंड' भारत की पहली पूर्ण पंजाबी ज़ॉम्बी कॉमेडी है, और इसका आधिकारिक टीज़र जारी हो चुका है. देसी हास्य, दिल दहला देने वाले रोमांच और ज़िंदा लाशों के तांडव से भरपूर यह फिल्म क्षेत्रीय मनोरंजन की परिभाषा बदलने के लिए तैयार है.

अभी-अभी रिलीज़ हुए टीज़र में इस पागलपन की झलक मिलती है: एक खूबसूरत ग्रामीण इलाका, जो अब ज़ॉम्बियों से भर गया है, मासूम ग्रामीण जो इस कहर के बीच फंस गए हैं, परंपरा और डर के बीच फंसा प्यार, और हर खूनी मोड़ पर इंतजार करती कॉमेडी. हॉरर, रोमांस और पंजाबी फ्लेवर के इस अनोखे मिश्रण के साथ, ‘जॉम्बीलैंड' साल की सबसे बड़ी ज़ॉम्बी-कॉमेडी बनने की तैयारी में है.

थापर द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘जॉम्बीलैंड' दर्शकों को एक शांतिपूर्ण पंजाबी गाँव में ले जाती है, जो एक घातक वायरस के प्रकोप से तहस-नहस हो जाता है. जेती और कोको, दो प्रेमी जो परिवार की नाराज़गी का सामना कर रहे हैं. अपने प्यार की लड़ाई छोड़, अब एक और भयानक जंग में उलझ जाते हैं: ज़िंदा रहने की, ज़ॉम्बियों से घिरे गांव में.

फिल्म में ग़ुरी, धनवीर सिंह और जस्सा ढिल्लों भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एक महत्वाकांक्षी ज़ॉम्बी कॉमेडी ट्रिलॉजी की पहली किस्त है, जिसे ‘नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस' के बैनर तले नीरज रुहिल और शुभव शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. ‘जॉम्बीलैंड' 13 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Featured Video Of The Day
America Vs Venezuela War: US के खिलाफ वेनेजुएला की जंगी की तैयारी | Shubhankar Mishra | US | Trump