जीनत अमान ने किया पुराने दिनों को याद, बताया कैसे हुई थी इस हिट गाने की शूटिंग, बोलीं- पहली बार था जब मिस्टर बच्चन...

पुराने दिनों को याद कर जीनत कोई ना कोई किस्सा या कहानी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसे में जीनत हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी यादों से जुड़ा एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा बताया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीनत अमान ने शेयर किया अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा
नई दिल्ली:

70 और 80 के दशक में ग्लैमर को डिफाइन करने वालीं एक्ट्रेस जीनत अमान उस वक्त सभी के दिलों पर राज किया करती थीं. साल 1976-80 के टाइम की हाइएस्ट पेड हिंदी एक्ट्रेस रहीं जीनत अमान डायरेक्टर्स के लिए हिट का फार्मूला बन चुकी थीं. जीनत अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ अपडेट देती रहती हैं. इन पोस्ट में अधिकतर 'नॉस्टैल्जिक' बातें होती हैं. यानी कि पुराने दिनों को याद कर जीनत कोई ना कोई किस्सा या कहानी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसे में जीनत हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी यादों से जुड़ा एक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा बताया. 

जीनत ने किया पुराने दिनों को याद

जीनत अमान हिंदी फिल्मों में एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थीं. और आज भी वह अपनी उसी छवि को बरकरार रखती हैं. वह अपने स्वैगर के लिए जानी जाती हैं. जीनत सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मी लाइफ से जुड़े किस्से इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर करती रहती हैं. कल जीनत ने एक पोस्ट में 1983 में आई उनकी और अमिताभ बच्चन की फिल्म पुकार के एक बेहद लोकप्रिय गाने ‘समुंदर में नहा कर' से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया.

जीनत ने शेयर किया एक्सपीरियंस

इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि 80 के दशक का गोवा खुशनुमा और खाली हुआ करता था, जिसके चलते इस गाने को एक खाली बीच पर शूट किया गया था. इस गाने में जीनत ने अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती भरे लम्हों का अनुभव बताया. और साथ ही यह भी बताया कि यह गाना पहला गाना था, जिसे अमिताभ ने कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद पहली बार शूट किया था. इस गाने से वह लंबे अरसे बाद शूटिंग पर वापस लौटे थे.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Army Chief का बड़ा Update, Pakistan-China Border पर हालात की दी जानकारी