जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल, एक्ट्रेस के गाने पर दिए ऐसे एक्सप्रेशन, फैंस बोले- 19-20 का भी अंतर नहीं

पुराने फिल्मी सितारों के हमशक्ल की होड़ में अब नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. देव आनंद, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और राजेंद्र कुमार जैसे सितारों के बाद अब अभिनेत्रियों के हमशक्ल भी चर्चा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पुराने फिल्मी सितारों के हमशक्ल की होड़ में अब नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. देव आनंद, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और राजेंद्र कुमार जैसे सितारों के बाद अब अभिनेत्रियों के हमशक्ल भी चर्चा में हैं. इस लिस्ट में अब 70 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री जीनत अमान का नाम भी जुड़ गया है. उनकी हमशक्ल को देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि यह लड़की चेहरे के हर कोने से जीनत अमान जैसी दिखती है. इस हमशक्ल ने जीनत अमान के मशहूर गाने पर एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.

जीनत अमान की हमशक्ल का वायरल वीडियो  
इस वीडियो में सुमन देवी नाम की एक लड़की सफेद रंग के कपड़ों में नजर आ रही है. उसका हेयरस्टाइल, गले में चोकर, और कानों में बड़े-बड़े झुमके बिल्कुल जीनत अमान की तरह हैं. वह जीनत अमान के रोमांटिक गाने ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को' पर लिप-सिंक कर रही है और उनके जैसे हाव-भाव भी दिखा रही है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और कमेंट्स में तारीफों की बाढ़ आ गई है. वीडियो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

लोगों का रिएक्शन  
जीनत अमान की इस हमशक्ल के वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वाह, बिल्कुल जीनत अमान लग रही हो!” दूसरे ने कमेंट किया, “यह तो कॉपी-पेस्ट है!” कई लोगों ने दिल और आग वाले इमोजी शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “आपने तो जीनत अमान की पुरानी यादें ताजा कर दीं.” एक अन्य ने कहा, “यकीन नहीं होता, बिल्कुल वही स्टाइल और लुक!” लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation