सत्यम शिवम सुंदरम 2 के लिए शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस को सबसे बेस्ट मानती हैं जीनत अमान, बोलीं- वो रूपा के रोल से लिए एकदम परफेक्ट

करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में जीनत अमान और नीतू सिंह पहुंची. इस शो के कुछ प्रोमो वायरल हो रहे हैं. इस शो में करण जौहर ने जीनत अमान से सत्यम शिवम सुंदरम से जुड़ा सवाल किया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सत्यम शिवम सुंदरम 2 के लिए शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस को सबसे बेस्ट मानती हैं जीनत अमान
नई दिल्ली:

जीनत अमान की खूबसूरत और यादगार फिल्मों में से एक फिल्म है सत्यम शिवम सुंदरम. इस फिल्म में जीनत अमान ने रूपा नाम की लड़की का किरदार अदा किया था. जिसमें वो बनी तो एक देहाती लड़की थीं लेकिन उनका लुक बेहद सिजलिंग रखा गया था. फिल्म में रूपा बनी जीनत अमान की बेबसी ये थी कि उनके एक तरफ का गाल जला हुआ था. वो जब भी अपने महबूब से मिलती तो जले हुए गाल पर पल्ला डाले रहतीं. उनका महबूब लंबे समय तक इस भुलावे में ही रहा कि रूपा वाकई अपने नाम की तरह ही रूपवान है. लेकिन हकीकत पता चली तो रूपा का रूप ही बेमानी लगने लगा. आज के दौर में अगर ये फिल्म बनती है तो रूपा के किरदार के साथ कौन सी हीरोइन इंसाफ कर सकेगी.

जीनत अमान की ये है पसंद

करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में जीनत अमान और नीतू सिंह पहुंची. इस शो के कुछ प्रोमो वायरल हो रहे हैं. इस शो में करण जौहर ने जीनत अमान से सत्यम शिवम सुंदरम से जुड़ा सवाल किया. करण जौहर ने पूछा कि सत्यम शिवम सुंदरम का पार्ट टू बनता है तो वो आज के दौर की किस हीरोइन को रूपा का किरदार अदा करते हुए देखना चाहती हैं. इसके जवाब में जीनत अमान ने बिना देर किए दीपिका पादुकोण का नाम लिया. और कहा कि वो दीपिका पादुकोण को सत्यम शिवम सुंदरम 2 में रूपा के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को परफेक्ट मानती हैं.

Advertisement

नीतू सिंह ने भी लिया दीपिका पादुकोण का नाम

जीनत अमान के साथ करण जौहर के शो में जो दूसरी अदाकार पहुंची वो थीं नीतू सिंह. नीतू सिंह से भी करण जौहर ने कुछ सवाल पूछे. करण जौहर ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में से किसे वो हेयर स्टाइलिस्ट की तरह देखती हैं तब उन्होंने दीपिका पादुकोण का नाम लिया. इसके अलावा बेस्ट कपल के लिए उन्होंने अपनी च्वाइस सैफ अली खान और करीना कपूर बताई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS