वेब सीरीज जुबली में वामिका गब्बी के किरदार की कायल हुईं जीनत अमान, बोलीं-मौका मिला तो जरूर निभाना चाहेंगे किरदार

क्या आप वामिका गब्बी के अलावा जुबली में नीलोफर की भूमिका निभाने की कल्पना कर सकते हैं? जी नहीं, हम कल्पना भी नहीं कर सकते. यह एक ड्रीम रोल है जिसे कई अभिनेत्रियां निभाना चाहेंगी. एक्ट्रेसेस की पूरी लिस्ट में एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने इस किरदार को निभाने की इच्छा जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वेब सीरीज जुबली में वामिका गब्बी के किरदार की कायल हुईं जीनत अमान
नई दिल्ली:

क्या आप वामिका गब्बी के अलावा जुबली में नीलोफर की भूमिका निभाने की कल्पना कर सकते हैं? जी नहीं, हम कल्पना भी नहीं कर सकते. यह एक ड्रीम रोल है जिसे कई अभिनेत्रियां निभाना चाहेंगी. एक्ट्रेसेस की पूरी लिस्ट में एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने इस किरदार को निभाने की इच्छा जाहिर की है. अनुभवी अदाकारा जीनत अमान हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, जब कॉमेडियन और होस्ट जाकिर खान ने बीते जमाने की अभिनेत्री से पूछा कि क्या वह एक ऐसा किरदार निभाना चाहती हैं तो वह कौन सा किरदार होगा, बिना एक सांस बर्बाद किए उन्होंने नीलोफ़र कहा. "दमदार है" वह इसे आगे समझाती है. 

इस भूमिका को बखूबी निभाने वाली वामीका कहती हैं कि यह बहुत बड़ी तारीफ थी. खासतौर पर इसलिए क्योंकि ज़ीनत अमान, एक लेजेंड होने के नाते और फिल्म उद्योग के एक अलग युग से आने वाली, ने वामिका के काम को सराहा है. वामिका कहती हैं, “मुझे उनकी फिल्में और गाने देखना याद है. वह उस समय की सबसे आत्मविश्वासी, प्रगतिशील और बेबाक सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह हमेशा बाकियों से अलग दिखती थी. वह बहुत ही आत्मविश्वास शब्द का प्रतीक है और आज भी इच्छा को फिर से परिभाषित करती है. एक पूर्ण दिवा द्वारा मान्य होना बहुत ही सुंदर बात है, जो नीलोफर के मेरे चित्रण से मेल खाता था. मेरे लिए यह जानना ज़रूरी है कि उन्होंने सिरीज़ देखी और उन्हे यह पसंद आया और अगर उन्हे मौका मिला, तो वह नीलोफर की भूमिका निभाना चाहेगी. मैं वास्तव में सम्मानित और एक्साइटेड हूं. मुझे आशा है कि वह भविष्य में मेरे अन्य परफार्मेंस को पसंद करेगी.” 

जुबली एक पीरियड ड्रामा है, जो 40 और 50 के दशक में हिंदी फिल्म उद्योग के सुनहरे दौर के इर्द-गिर्द घूमती है. सिरीज़ में प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता, राम कपूर, नंदीश सिंह संधू प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सीरीज का निर्माण और निर्देशन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है. इस सीरीज को इसकी कहानी, संगीत और छायांकन के लिए शानदार समीक्षा मिली है.

Advertisement

क्या है मेट गाला, इसमें जाने के सेलेब्स कितना करते हैं भुगतान ?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा