शाहरुख खान का भाई बन चुका है ये एक्टर, करियर में दी सिर्फ एक हिट फिल्म, आज है 1500 करोड़ का मालिक

आज हम आप लोगों बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर से रूबरू करवाते हैं जिसमें अपने करियर में सिर्फ एक हिट दी और 13 फ्लॉप फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करियर में सिर्फ एक हिट दे पाया है ये एक्टर
नई दिल्ली:

फिल्मों की दुनिया में कब कोई कलाकार चमक जाए किसी को नहीं पता होता है. वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं, जो हर दिन संघर्ष करते हैं फिर भी उन्हें कामयाबी नहीं मिलती हैं. संघर्ष करने वालों में बॉलीवुड के कई स्टार किड्स भी शामिल हैं. आज हम आप लोगों बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर से रूबरू करवाते हैं जिसमें अपने करियर में सिर्फ एक हिट दी और 13 फ्लॉप फिल्में दी हैं. इस एक्टर का नाम जायद खान है. बॉलीवुड के खान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जायद खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर एक शानदार शुरुआत से की थी.

अभिनेता संजय खान के बेटे और अभिनेता फिरोज खान के भतीजे जायद को फिल्म निर्माण और व्यवसाय प्रबंधन में लंदन फिल्म एकेडमी से डिग्री हासिल थी, जिससे वह इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. जायद ने 2003 में चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनकी सबसे बड़ी पहचान 2004 में आई फिल्म मैं हूं ना से मिली, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई और जायद को घर-घर में पहचान मिल गई. हालांकि, उनका करियर उस फिल्म के बाद आगे नहीं बढ़ा.

मैं हूं ना के बाद जायद ने दस, वादा, कैश और मिशन इस्तांबुल जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. 2015 तक जायद ने 13 फ्लॉप फिल्मों और एक औसत हिट फिल्म का सामना किया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से अलविदा लेने का फैसला किया. उनकी आखिरी फिल्म शराफत गई तेल लेने भी बुरी तरह फ्लॉप हुई. जायद ने इस बारे में कहा था, "मैंने इतने 'ना' सुने कि मुझे यह याद ही नहीं रहा कि कभी मैं स्टार हुआ करता था."


फिल्मी करियर में संघर्ष के बावजूद जायद खान ने बॉलीवुड से बाहर अपनी पहचान बनाई. उन्होंने कई स्टार्टअप्स में निवेश किया और काफी संपत्ति अर्जित की. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 1500 करोड़ रुपये है. जायद का मानना है कि जीवन में साधारण तरीके से जीना चाहिए और दिखावे से बचना चाहिए. वह अक्सर कहते हैं, "अगर आप फेरारी खरीद सकते हैं, तो मर्सिडीज खरीदें," यानी फिजूलखर्ची से बचें और वित्तीय समझदारी अपनाएं.

2005 में जायद ने अपनी स्कूल की दोस्त मलाइका पारेख से शादी की. दोनों की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी और उनका रिश्ता बहुत मजबूत है. इस जोड़े के दो बेटे हैं, जिनका जन्म 2008 और 2011 में हुआ. हाल ही में जायद ने बॉलीवुड में वापसी करने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके फैंस उनके वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बिजनेस और एक्टिंग को बैलेंस करते हुए जायद एक नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court ने सरकार को दिए 7 दिन, फैसले को लेकर हिंदू महासभा के वकील ने क्या कहा?