कैटरीना कैफ के नाम की वजह से इस एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, बोलीं- घर से बाहर निकलने से डरती

जरीन खान को सलमान खान ने अपनी फिल्म वीर से लॉन्च किया था. मगर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान नहीं बना पाईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैटरीना कैफ के साथ तुलना ने इस एक्ट्रेस के करियर को कर दिया था खराब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ साल 2010 में फिल्म वीर से जरीन खान ने अपना डेब्यू किया था. उसे वक्त पहली बार जरीन खान की खूबसूरती पर लोग इस कदर फिदा हो गए क्योंकि तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से करने लगे थे. इस फिल्म से सलमान खान ने उन्हें लॉन्च किया था. जरीन खान लोगों को कैटरीना कैफ की तरह लगती थीं. जिसकी वजह से वो उनकी तुलना करते थे. जरीन बॉलीवुड में अपनी इस वजह से अलग पहचान भी नहीं बना पाईं. अब सालों बाद उनका दर्द इसपर छलका है.

कैटरीना से तुलना पड़ी भारी
जरीन ने भारती टीवी के साथ पॉडकास्ट में अपने डेब्यू, करियर और इंडस्ट्री के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वीर के बाद उन्हें बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी. उनका अनुभव बहुत खराब रहा. जरीन ने कहा- जब शुरुआत में मेरी कैटरीना कैफ से तुलना हो रही थी तो मैं बहुत खुश थी. मेरे लिए, जो पहले अधिक वजन वाली थी, कैटरीना से तुलना होना बहुत बड़ी बात थी. हालांकि कैटरीना से तुलना करने का मेरे करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा.

घर से बाहर निकलने में लगता था
जरीन ने आगे कहा-  कैटरीना कैफ के साथ तुलना के बाद वह अपने घर से बाहर निकलने से डरती थीं. ज़रीन को याद आया कि कैसे उन्हें उनके पहनावे के आधार पर आंका जाता था और उन्हें ओवर वेट का टैग दिया जाता था क्योंकि तुलना उनके लिए नेगेटिव हो जाती थी. इस वजह से उन्होंने शुरू में घर पर रहने का फैसला किया, हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि वह लंबे समय तक परेशान नहीं रह सकतीं.

वर्कफ़्रंट 
वर्कफ्रंट की बात करें तो जरीन ने लंबे समय से इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. वो आखिरी बार फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में नजर आईं थीं. ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. उन्होंने हाउसफुल 2 और हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में भी काम किया है. जो सक्सेसफुल साबित हुई थीं. जरीन अब इंडस्ट्री से दूर ही रहती हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया