Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर सारा-विक्की की फिल्म ने की तूफानी कमाई, संडे को कमा लिए इतने करोड़ 

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के लिए पहला वीकेंड अच्छा गया है. अब सबकुछ मंडे पर निर्भर है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 3: सारा-विक्की की मूवी का कलेक्शन
नई दिल्ली:

विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन का सफर पूरा कर लिया है. जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पिछले तीन दिन तो फिल्म के अच्छे निकल गए हैं. लेकिन फिल्म को मंडे टेस्ट पास करना होगा. इस बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का कुल बजट 40 करोड़ रुपये है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी जरा हटके जरा बचके के तीन दिन के फाइनल कलेक्शन को रिलीज कर दिया है. 

40 करोड़ के बजट में बनी 'जरा हटके जरा बचके' ने तीसरे दिन 9.90 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने अपने पहले दिन 5.49 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और इसने 7.20 करोड़ रुपये बटोरे थे. इसी के साथ सारा और विक्की की फिल्म की कुल कमाई अब तक 22.59 करोड़ की कमाई कर ली है. बीते दिनों 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था. इसके गाने भी खूब पॉपुलर हुए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. खास बात यह है कि यह पहला मौका है जब विक्की कौशल और सारा अली खान एक साथ किसी फिल्म में लीड रोल रहे हैं. इससे पहले इन दिनों को किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया था. ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?