हार्डी संधू के गाने पर युजवेंद्र चहल-धनाश्री वर्मा का धमाकेदार डांस Video वायरल, फैन्स बोले- भाई अपना रॉकस्टार

धनाश्री ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धनाश्री और युजवेंद्र एक जैसी ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने ‘क्या बात है’ पर डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनाश्री वर्मा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और यहां अक्सर अपने डांस वीडियोज शेयर करते हुए देखी जाती हैं, जिसे कि उनके फैन्स भी खूब पसंद करते हैं. धनाश्री वैसे तो पेशे से एक डेंटिस्ट हैं, लेकिन डांस के लिए उनका पैशन अलग ही लेवल पर है. धनाश्री ने अब अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों हार्डी संधू के पॉपुलर गाने पर डांस कर रहे हैं.

धनाश्री ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धनाश्री और युजवेंद्र एक जैसी ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने ‘क्या बात है' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में जिस क्यूट अंदाज से दोनों डांस कर रहे हैं, वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर दोनों के फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो को कुछ ही देर में 1 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. अधिकतर लोग वीडियो पर दिल और फायल वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘चहल भाई रॉकस्टार'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘क्यूट कपल'. तो वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘फाइनली हस्बैंड का नंबर आ गया'. गौरतलब है कि बीते साल युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की शादी खूब चर्चा में रही थी. युजवेंद्र चहल जहां भारत के एक जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी हैं, वहीं धनाश्री डेंटिस्ट होने के साथ-साथ फेमस कोरियोघ्राफर भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baghpat Girls Fight Viral Video: चोटी पकड़कर घसीटा, स्कूली लड़कियों की मारपीट की वजह आपको चौंका देगी