युजवेंद्र चहल ने मानी एक्स वाइफ पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ फेक रिश्ते की बात, बोले- आरजे महवश ने इस फेज...

युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी. जबकि कुछ महीने पहले दोनों का तलाक हुआ है. अब युजवेंद्र ने तलाक की वजह से लेकर अपनी जिंदगी के कई अहम पहलुओं के बारे में खुलकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
युजवेंद्र चहल ने बताया धनाश्री वर्मा से तलाक का कारण
नई दिल्ली:

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक्टर कोरियग्राफर धनाश्री वर्मा से अपने तलाक के पीछे के कारण के बारे में बात की, जिनकी 5 साल की शादी इस साल टूट गई थी. राज शमानी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि वह कुछ साल से दिक्कतों का सामना कर रहे थे. लेकिन उन्होंने पब्लिक में इस बारे में तब तक बात नहीं की जब तक कि सब तय ना हो जाए. क्रिकेटर ने कहा, 'यह काफी समय से चल रहा था, लेकिन हमने फैसला लिया कि जब तक कुछ अंतिम रूप नहीं ले लेता, हम दुनिया को यह नहीं दिखाना चाहते कि क्या हो रहा है.'

युजवेंद्र चहल ने बताया कि उनके बीच तनाव का मेजर कारण बिजी शेड्यूल के कारण एक दूसरे को समय ना दे पाना है क्योंकि तब चहल नेशनल टीम के लिए खेल रहे थे और धनाश्री अपने करियर को बनाने में बिजी थीं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फेक रिलेशनशिप दिखा रहे थे तो उन्होंने हामी भरी. 

क्रिकेटर ने यह भी बताया कि मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने के लिए उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया. उन्होंने कहा, 'मैंने विजय हजारे ट्रॉफी से ब्रेक मांगा था क्योंकि मैं अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था. क्रिकेट ने मुझे खुशी दी है और अब भी दे रहा है. अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं, तो कुछ गड़बड़ है, इसलिए मैंने एक महीने का ब्रेक लिया.'

धोखेबाज का टैग मिलने पर युजवेंद्र ने कहा, 'और मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया. मैं वो इंसान नहीं हूं. आपको मेरे जैसा वफादार कोई नहीं मिलेगा.' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें दुनिया को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उनके करीबी लोग पहले से ही सच्चाई जानते थे. इसके अलावा तलाक के बाद एक मुश्किल दौर से गुजरने की बात स्वीकार करते हुए युजवेंद्र ने कहा, 'कुछ महीनों तक मैं उदास रहा. मुझे पैनिक अटैक पड़ते थे, लेकिन सिर्फ मेरे करीबी लोग ही इसके बारे में जानते हैं. मेरे मन में सुसाइड के ख्याल आते थे क्योंकि मेरा दिमाग काम करना बंद कर चुका था. मेरे परिवार, महवश ने इस दौर में मेरी मदद की.'

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले तलाक मामला के निपटाने के दौरान  'अपना शुगर डैडी खुद बनो' लिखी टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर रिएक्शन देते हुए क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे बस एक मैसेज देना था और मैंने वो दिया. क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ हुआ था...मैं पहले ऐसा नहीं करना चाहता था, लेकिन फिर कुछ हुआ और मैंने फैसला किया, अब जिसे जो कहना है वो कहे, मैं वही करूंगा जो मैं चाहता हूं.' 

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने फरवरी 2024 में तलाक की अर्जी दी थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को 4.75 करोड़ की एलीमनी मिली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Atiq Ahmed के एनकाउंटर के पीछे कौन था मास्टरमाइंड? | Yogi के 'सुपरकॉप' Prashant Kumar