Yudhra Box Office Collection Day 3: आ गई राघव जुयाल की युध्रा की पहले वीकेंड की रिपोर्ट, तीन दिन में जानें कितना कमाया

Yudhra Box Office Collection Day 3: राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी की युध्रा के पहले वीकेंड कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yudhra box office collection day 3: युध्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
नई दिल्ली:

Yudhra 3 Days Box Office Collection: 2024 में राघव जुयाल की दो एक्शन फिल्में आ चुकी हैं, जिसमें वह विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. पहली फिल्म किल तो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. लेकिन लेटेस्ट रिलीज युध्रा के हिट होने की रफ्तार कुछ खास अच्छी देखने क नहीं मिल रही है. जबकि फिल्म ने सिनेमा डे पर अच्छी खासी ओपनिंग अपने नाम की थी. लेकिन वीकेंड आते आते यह फिल्म पहले दिन के मुकाबले आधी हो गई. लेकिन कुल मिलाकर फिल्म 10 करोड़ तक का आंकड़ा दुनिया भर की कमाई के साथ पार कर चुका है.

बॉक्स ऑफस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन (संडे) युध्रा ने 2.35 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 4.5 करोड़ था. वहीं दूसरे दिन 1.75 करोड़ तक पहुंच गया. इसके बाद तीन दिनों का कलेक्शन भारत में 8.60 करोड़ पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 15 करोड़ तक पहुंची है. वहीं फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ तक बताया जा रहा है. 

गौरतलब है कि युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अलावा राघव जुयाल, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. जबकि फिल्म को डायरेक्ट रवि उदयवार ने किया है. 

Advertisement

राघव जुयाल की बात करें तो उनकि पिछली फिल्म किल में वह विलेन के रोल में छा गए थे. उनकी फिल्म ने 20 करोड़ के बजट में 47.12 का कलेक्श हासिल किया था. वहीं ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है.   

Advertisement


  
 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या आज Virat Kohli बनाएंगे रिकॉर्ड? | Shami ने घटाया 9 किलो वजन | Sports News