दो नहीं यूट्यूबर अरमान मलिक ने की है तीन-तीन शादियां, पत्नियों ने ही किया ये बड़ा खुलासा

यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर अब एक बड़ी बात सामने आ रही है, जिसका खुलासा खुद उनकी दोनों पत्नियों ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरमान मलिक ने की है तीन शादियां
नई दिल्ली:

यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल में उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका मां बनीं और इसे लेकर वह सुर्खियों में रहे. उनकी पत्नी पायल ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया तो वहीं कृतिका ने भी एक बेटे को जन्म दिया. एक साथ दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी और इस जर्नी को वह लगातार अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए शेयर किया करते थे. वहीं अरमान मलिक को लेकर अब एक बड़ी बात सामने आ रही है, जिसका खुलासा खुद उनकी दोनों पत्नियों ने किया है.

अरमान ने की हैं तीन शादियां

खबरों के अनुसार अरमान मलिक ने दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं. सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आने के बाद खुद अरमान की दोनों पत्नियों ने ताजा व्लॉग में इस बात का खुलासा किया. पायल और कृतिका ने ताजा व्लॉग में बताया कि अरमान ने तीन शादियां की है. व्लॉग में पायल ने कहा कि अरमान जी ने तीन शादियां की हैं. अरमान ने महज 17 साल की उम्र में पहली शादी की थी, लेकिन ये शादी सफल साबित नहीं हुई और उन्होंने तलाक ले लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, लेने पहुंची Honeypreet Insan | Breaking News