यूट्यूबर आदर्श आनंद ने 'कांटा लगा' सॉन्ग को अनोखे अंदाज में परोसा, Video 27 लाख के पार

आदर्श आनंद (Adarsh Anand) अपने यूट्यूब चैनल पर इस बार 'कांटा लगा' (Kanta Laga) पर वीडियो बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
देखें आदर्श आनंद का लेटेस्ट वीडियो
नई दिल्ली:

यूट्यूबर आदर्श आनंद (Adarsh Anand) अपने यूट्यूब चैनल अकसर नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. आदर्श आनंद कभी फिल्मों के स्पूफ बनाते हैं तो कभी म्यूजिक वीडियो पर अपने कॉमिक अंदाज में वीडियो बनाते हैं. खास बात यह है कि उनके हर वीडियो पर जमकर व्यूज मिलते हैं. आदर्श आनंद ने अब फिर से एक वीडियो बनाया है. उन्होंने इस बार नेहा कक्कड़, हनी सिंह और टोनी कक्कड़ के हालिया रिलीज सॉन्ग 'कांटा लगा' (Kanta Laga) पर वीडियो बनाया है, जिसे खूब देखा जा रहा है और ये हमेशा की तरह वायरल हो रहा है.

देखें Video

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की