देखें आदर्श आनंद का लेटेस्ट वीडियो
नई दिल्ली:
यूट्यूबर आदर्श आनंद (Adarsh Anand) अपने यूट्यूब चैनल अकसर नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. आदर्श आनंद कभी फिल्मों के स्पूफ बनाते हैं तो कभी म्यूजिक वीडियो पर अपने कॉमिक अंदाज में वीडियो बनाते हैं. खास बात यह है कि उनके हर वीडियो पर जमकर व्यूज मिलते हैं. आदर्श आनंद ने अब फिर से एक वीडियो बनाया है. उन्होंने इस बार नेहा कक्कड़, हनी सिंह और टोनी कक्कड़ के हालिया रिलीज सॉन्ग 'कांटा लगा' (Kanta Laga) पर वीडियो बनाया है, जिसे खूब देखा जा रहा है और ये हमेशा की तरह वायरल हो रहा है.
देखें Video
Featured Video Of The Day
Jabalpur Devika Patel News: श्रीमद्भागवत कथा कहने पर विवाद क्यों? देविका पटेल ने क्या कहा?