जवान, पुष्पा और केजीएफ को जाएंगे भूल, रजनीकांत की कूली में जब नजर आएंगे भारत के सबसे बड़े ये तीन सुपरस्टार

रजनीकांत की फिल्म हो और कुछ हट कर ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. कूली में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है जिसमें साउथ और बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार रजनीकांत का साथ देते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रजनीकांत की फिल्म में भारत के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कूली' ने अभी से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. कूली में रजनीकांत के साथ भारत के तीन बड़े सुपरस्टार नजर आएंगे, जो अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री से हैं. इस तरह के सुपरस्टार्स के साथ आने से उम्मीद जताई जा रही है कि रजनीकांत की कूली फिल्म जवान, पुष्पा और केजीएफ के बॉक्स ऑफिस को भी चुनौती दे सकती है. रजनीकांत की कूली में साउथ और बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के अलावा कन्नड़ स्टार उपेंद्र भी नजर आएंगे. कन्नड़ सुपरस्टार उपेंद्र ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि वे इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. 

कूली का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जो अपनी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए मशहूर हैं. फिल्म में रजनीकांत का काफी मजेदार रोल है. आमिर खान कैमियो भी चौंकाने वालेा होगा. उपेंद्र ने अपनी फिल्म 45 के प्रमोशन के दौरान हैदराबाद में एक इवेंट में यह खुलासा किया. उन्होंने रजनीकांत को अपना ‘द्रोणाचार्य' बताते हुए कहा कि उनके साथ काम करना एक सपने जैसा अनुभव है.

Advertisement

कूली में श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर और पूजा हेगड़े भी शामिल हैं. कूली 14 अगस्त को रिलीज होगी और तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में उपलब्ध होगी. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है. ये बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 से टकराएगी. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही कूली एक मेगा-एक्शन एंटरटेनर होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubman तोड़ेगा Bradman का वर्ल्ड रिकॉर्ड, Abhishek Sharma के पिता का इंटरव्यू | IND Vs ENG 3rd Test
Topics mentioned in this article